Meta Antitrust Case: क्या मार्क जुकरबर्ग को बेचना पड़ेगा Instagram और WhatsApp? यूएस कॉम्पिटिशन एंड कंज्यूमर वॉच डॉग ने मेटा पर लगाए गंभीर आरोप

क्या मार्क जुकरबर्ग को बेचना पड़ेगा Instagram और WhatsApp? यूएस कॉम्पिटिशन एंड कंज्यूमर वॉच डॉग ने मेटा पर लगाए गंभीर आरोप
  • यूएस फेडरल ट्रेड कमीशन ने मेटा पर गंभीर आरोप लगाया है
  • व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम खरीदने में बड़ी गड़बड़ी का भी आरोप
  • वाशिंगटन में इस मामले की सुनवाई कोर्ट में शुरू हो चुकी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी मेटा (Meta) पर एंटीट्रस्ट यानी बाजार में एकाधिकार बनाने का आरोप लगा है। यूएस फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने आरोप लगाया है कि मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के मेटा ने एक गैरकानूनी कदम उठाते हुए इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हाट्सएप (WhatsApp) को खरीदा है। इस मामले की सुनवाई कोर्ट में शुरू हो चुकी है। ऐसे में यदि मेटा के सीईओ एंटीट्रस्ट केस हार जाते हैं तो जुकरबर्ग को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप बेचना पड़ सकता है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं...

ये है पूरा मामला

मेटा पर पर US कॉम्पिटिशन एंड कंज्यूमर वॉच डॉग ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कंपनी पर आरोप हैं कि उसने बाजार में कॉम्पीटिशन खत्म करने के इरादे से साल 2012 में इंस्टाग्राम को करीब 1 बिलियन डॉलर और 2014 में वॉट्सऐप को 22 बिलियन डॉलर में खरीदा था। इसके साथ ही कंपनी पर इन दोनों कंपनियों को खरीदने में बड़ी गड़बड़ी का भी आरोप है।

वाशिंगटन में ट्रायल शुरू होने के बाद, FTC के एक वकील ने आरोप लगाया कि फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म ने प्रतिस्पर्धा करने के अपने प्रयासों के विफल होने के बाद नए प्रतिद्वंद्वियों इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को खरीद लिया था।

क्या है नियम?

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को खरीदने की मंजूरी FTC की ओर से दी गई थी। नियमों के मुताबिक डील के बाद के रिजल्ट को मॉनिटर करने की जिम्मेदारी भी FTC की होती है। लेकिन, अब FTC का आरोप है कि, मेटा ने इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को इसलिए खरीदा ताकि भविष्य में होने वाली संभावित प्रतिस्पर्धा को पहले ही खत्म किया जा सके। FTC का मानना है कि यदि यह खरीदारी नहीं की गई होती, तो यूजर्स को अधिक विकल्प मिलते। चूंकि, कोर्ट में केस शुरू हो चुका है और यदि इस केस का फैसला FTC के पक्ष में आता है तो मार्क जकरबर्ग को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को बेचना पड़ सकता है।

Created On :   15 April 2025 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story