भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज: पहले मैच के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, कोहली, पंत, और राहुल की हुई वापसी, यश दयाल को मिला मौका

पहले मैच के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, कोहली, पंत, और राहुल की हुई वापसी, यश दयाल को मिला मौका
  • टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान
  • 19 सितंबर को खेला जाएगा टेस्ट सीरीज का पहला मैच
  • टीम में दिखेगा अनुभव के साथ युवाओं का जोश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 19 सितंबर को खेले जाने वाले भारत बनाम बंग्लादेश टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने अभी इस सीरीज के पहले मैच के लिए टीम की घोषणा की है।सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में 27 सितंबर को खेला जाएगा। हालांकि, दूसरे मैच के लिए अभी टीम की घोषणा बाकी है। इस बार भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़ीयों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। बता दें, तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है।

मेंस क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमेटी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम का चुनाव किया है। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में 27 सितंबर को खेला जाएगा। दो मैचों के इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। हालांकी, अब तक टी-20 सीरीज के लिए भी टीम का चुनाव नहीं हुआ है।

अनुभव के साथ टीम में दिखेगा युवा जोश

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए बीसीसीआई ने 16 प्लेयर्स की सूची तैयार कर ली है। इस लिस्ट में विकेटकीपर ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी प्लेयर्स के नाम शामिला हैं। वहीं दूसरी तरफ टीम में इस बार युवा जोश भी देखने को मिलेगी। बता दें, दलिप ट्रॉफी में अपने बल्लेबाजी से गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने वाले सरफराज खान और लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज यश दयाल को टीम में जगह मिली है।

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

Created On :   8 Sept 2024 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story