Chhindwara News: अनसुलझे मामले... चाकूबाजी कर लूट और मां-बेटे पर प्राणघातक हमले के आरोपियों का नहीं लगा सुराग

अनसुलझे मामले... चाकूबाजी कर लूट और मां-बेटे पर प्राणघातक हमले के आरोपियों का नहीं लगा सुराग
  • अमरवाड़ा की भुमकाघाटी और लावाघोघरी के जूनापानी की वारदातें
  • पहले मामले में लावाघोघरी के ग्राम जूनापानी में सामने आई थी
  • दूसरे मामले में अज्ञात हमलावर ने कुल्हाड़ी से किया हमला

Chhindwara News: अमरवाड़ा के भुमका घाटी में एक अधेड़ पर चाकू से वार कर लूट की वारदात सामने आई थी। वारदात को लगभग दो माह का वक्त बीत गया है लेकिन पुलिस मामले के आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। इसी तरह की एक वारदात लावाघोघरी के ग्राम जूनापानी में सामने आई थी। यहां मां-बेटे पर अज्ञात आरोपी ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया था। इस वारदात को भी दो माह का वक्त बीत गया है, लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। दोनों ही प्रकरण पुलिस के लिए चुनौती बने हुए है।

अमरवाड़ा में चाकू मारकर अधेड़ से की थी लूट

सिंगोड़ी नवोदय विद्यालय में पदस्थ 58 वर्षीय सीताराम यादव बीती 25 सितम्बर की रात स्कूटी से अपने घर ग्राम करबडोल जा रहे थे। भुमकाघाटी पर बाइक सवार तीन लुटेरों ने सीताराम का रास्ता रोका और चाकू से वार कर घायल कर दिया था। हमलावर स्कूटी और रुपए लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं जुटा पाई है। इस मामले में अमरवाड़ा टीआई रविन्द्र धुर्वे का कहना है कि आरोपियों की पतासाजी की जा रही है जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

मां-बेटे पर जानलेवा हमले का आरोपी नहीं धराया

लावाघोघरी के ग्राम जूनापानी में बीती 27 सितम्बर की रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। यहां सोमवती पति कमलेश शीलू और उसके 16 वर्षीय बेटे विशाल शीलू पर अज्ञात हमलावर ने कुल्हाड़ी से वार किया था। मां-बेटे की जान लेने का प्रयास करने वाला आरोपी भी अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर है। इस प्रकरण में टीआई खेलचंद पटले का कहना है कि सोमवती से पूछताछ में जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। विशाल अभी भी इलाजरत है, उसके स्वस्थ होने पर बयान लिए जाएंगे। तभी मामले का खुलासा हो पाएगा।

Created On :   22 Nov 2024 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story