Chhindwara News: तीन मौतें... करंट, फांसी और सडक़ हादसे में तीन लोगों ने गंवाई जान

तीन मौतें... करंट, फांसी और सडक़ हादसे में तीन लोगों ने गंवाई जान
  • एक बालक समेेत तीन ने गवांई अपनी जान
  • उमरेठ, चांद और बटकाखापा थाना क्षेत्र की घटनाएं
  • तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया

Chhindwara News: जिले के तीन थाना क्षेत्र में घटी अलग-अलग घटनाओं में एक बालक समेेत तीन ने अपनी जान गंवा दी। उमरेठ के बिछियाघाटी में मंगलवार शाम को खेत में करंट लगने से एक बालक की मौत हो गई। दूसरी घटना चांद के सुनारी मोहगांव की है। यहां खेत से लौट रहे शख्स को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे मेें गंभीर रुप से घायल शख्स को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीसरी घटना बटकाखापा थाना क्षेत्र की है। यहां एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

पिता के साथ गए बालक को लगा करंट, मौत

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि उमरेठ के बिछियाघाटी निवासी 18 वर्षीय राहुल सूर्यवंशी मंगलवार शाम को पिता पदम सूर्यवंशी के साथ खेत गया था। खेत में सिंचाई के दौरान गिली जमीन पर करंट फैला था। राहुल करंट की चपेट में आ गया। बेहोशी की हालत में राहुल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां राहुल की मौत हो गई। राहुल दो बहनों का इकलौता भाई था।

खेत से लौटते वक्त एक्सीडेंट, मौत

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि चांद के ग्राम सुनारी मोहगांव निवासी 42 वर्षीय महेश पिता हरी सिंह उईके मंगलवार को खेत से लौट रहा था। बाइक सवार महेश को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में महेश को गंभीर चोट आई थी। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फांसी लगाकर अधेड़ ने दी जान

बटकाखापा में बुधवार को एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय धनलाल कहार ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   14 Nov 2024 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story