अलर्ट: माचागोरा बांध का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर, कभी भी खुल सकते हैं गेट

माचागोरा बांध का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर, कभी भी खुल सकते हैं गेट
  • आगे बारिश के अलर्ट के चलते खोले जा रहे बांध के गेट
  • पिछले 24 घंटे में हुई जोरदार बारिश का असर दिखा
  • पेंच नदी पर बने माचागोरा बांध पर बढ़ रहा है पानी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पिछले 24 घंटे में अमरवाड़ा, परासिया और तामिया में हुई जोरदार बारिश का असर पेंच नदी पर बने माचागोरा बांध पर दिखाई दे रहा है। 24 घंटों में माचागोरा बांध का जलस्तर बढक़र 622.34 मीटर तक पहुंच गया है। बांध में 184 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड पानी पहुंच रहा है। आवक बढ़ने और आगे भी तेज बारिश की संभावनाओं के चलते गेट खोलकर पानी छोड़ने की तैयारी पेंच परियोजना प्रबंधन ने कर ली है।

अधिकारियों के मुताबिक बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं। कार्यपालन यंत्री एसके सिरसाम ने बांध के निचले क्षेत्र में ग्रामवासी नदी तटों व तल के पास नहीं जाएं एवं निचले क्षेत्र में मवेशी, मोटर पंप और अन्य उपयोगी वस्तु नहीं रखें और सतर्क रहें, ताकि किसी प्रकार की जान-माल की हानि न होने पाए।

24 घंटे में 40 एमसीएम पानी पहुंचा:

माचागोरा बांध में पिछले 48 घंटे में करीब 56 एमसीएम पानी पहुंचा है। जबकि पिछले 24 घंटे में 40 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी पहुंचा है। पिछले चार घंटों से 184 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की दर से इन फ्लो बना हुआ है। चेतावनी के मुताबिक तेज बारिश हुई तो पेंच नदी में फ्लो और डेम में इन फ्लो और बढ़ सकता है। जिसको लेकर एहतियात बरती जा रही है।

डेम में 254 एमसीएम पानी इकट्ठा हुआ:

जिले के एकमात्र मेजर डेम माचागोरा की कुल लाइव स्टोरेज क्षमता 421.26 एमसीएम है। अब तक डेम में 254 एमसीएम पानी इकट्ठा हो चुका है। जो कुल क्षमता का 60 फीसदी है। विभाग के केलेंडर के अनुसार 21 जुलाई तक डेम का लेवल 50 फीसदी तक मेनटेन किया जाना है। जिसके तहत भी गेट खोलकर लेवल मेनटेन किया जाना है।

केचमेंट में हो रही अच्छी बारिश:

पेंच नदी के केचमेंट एरिया में अच्छी बारिश के चलते नदी के साथ ही उस पर बने माचागोरा बांध का जलस्तर बढ़ा है। पेंच नदी में तामिया, परासिया जुन्नारदेव और अमरवाड़ा क्षेत्र का पानी पहुंचता है। पिछले 24 घंटे में तामिया में 49, अमरवाड़ा में 95.2, परासिया में 35.1, जुन्नारदेव में 35.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

Created On :   24 July 2024 10:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story