ऑपरेशन सक्सेसफुल: सिम्स के डॉक्टरों की टीम ने की बोन ट्यूमर की सर्जरी, निकाला १८ सेंटीमीटर ट्यूमर

सिम्स के डॉक्टरों की टीम ने की बोन ट्यूमर की सर्जरी, निकाला १८ सेंटीमीटर ट्यूमर
  • डॉक्टरों की सर्जरी हुई सफल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग के चिकित्सकों की टीम ने बोन ट्यूमर की जटिल सर्जरी की है। बीस वर्षीय युवती की जांघ की हड्डी में ट्यूमर हो गया था। चिकित्सकों की टीम ने सफल सर्जरी कर १८ सेंटीमीटर ट्यूमर निकाला है। सर्जरी के बाद पेशेंट की हालत सामान्य है।

बताया जा रहा है कि गुलाबरा निवासी २० वर्षीय युवती की बाई जांघ की हड्डी में ट्यूमर था जो पैर की नस के ऊपर था। प्र्राइवेट अस्पताल में जांच के बाद युवती को नागपुर रेफर किया गया था। पेशेंट ने जिला अस्पताल आकर सिम्स के अस्थि रोग विभाग में जांच कराई थी। जांच के बाद सिम्स के डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी की है। मेडिकल की टीम ने सफल ऑपरेशन कर नसों के नजदीक पहुंच चुके १८ सेंटीमीटर ट्यूमर को हटाया है। ऑपरेशन के बाद युवती पहले से स्वस्थ है।

इस टीम ने किया ऑपरेशन

अस्थि रोग विभाग के प्रमुख डॉ. शैलेन्द्र सैयाम के नेतृत्व में अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं सह प्राध्यापक डॉ. अमित राहंगडाले, डॉ. मॉरीन एवं डॉ. सर्वज्ञ द्वारा किया गया। ऑपरेशन में निश्चेतना विभाग से डॉ. सोनाली त्रिपाठी एवं डॉ. अंशुल जैन शामिल थे।

Created On :   13 Sept 2024 3:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story