सूरज की तपन और गर्म हवाएं बिगाड़ रही स्वास्थ्य, तेज बुखार, डायरिया और डिहाइड्रेशन से जूझ रहे मरीज

सूरज की तपन और गर्म हवाएं बिगाड़ रही स्वास्थ्य, तेज बुखार, डायरिया और डिहाइड्रेशन से जूझ रहे मरीज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सूरज की तपन और गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल रहे है। लू की चपेट में आ रहे लोग खासकर बच्चे तेज बुखार, उल्टी-दस्त और डिइाइड्रेशन की शिकायत लेकर जिला अस्पताल पहुंच रहे है। जिला अस्पताल की ओपीडी और जनरल वार्ड मरीजों से भरे है।

मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के साथ-साथ शहर के निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में प्लेन वायरल, डायरिया से पीड़ित मरीजों की लम्बी कतार देखी जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने तापमान बढ़ने पर लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। चिकित्सक लोगों को लू से बचने सलाह दे रहे है।

लू के लक्षण दिखने पर न बरतें लापरवाही

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.हर्षवर्धन कुड़ापे का कहना है कि पेशेंट में लू के लक्षण दिखाई दें तो लापरवाही बिलकुल न बरतें। पहली प्राथमिक में मरीज का चिकित्सकीय इलाज शुरू कराएं। शरीर में पानी की कमी होने से गंभीर परिणाम हो सकते है। तेज बुखार, उल्टी-दस्त और शरीर में कमजोरी आने पर मरीज को अस्पताल ले जाकर इलाज कराना जरुरी है।

गर्मी में खान-पान का रखें ख्याल

गर्मी में खाद्य पदार्थ खराब होने की संभावना अधिक होती है। खुले खाद्य और दूषित पेय पदार्थ का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। गर्मी के दिनों में खासकर बच्चों को खुली खाद्य सामग्री के सेवन से बचाना चाहिए। डायरिया और वायरल पेशेंट से शिशु वार्ड फुल है।

लू के लक्षण

- तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना।

- चक्कर और उल्टी आना।

- सिर में भारीपन और दर्द का अनुभव होना।

- अधिक प्यास लगना और पेशाब न आना।

- भूख कम लगना।

- बेहोश होना।

लू से बचाव के उपाय-

- धूप में निकलने से पहले सिर व कानों को कपड़े से बांध ले।

- पानी अधिक मात्रा में पीएं।

- चाय, कॉफी और साफ्ट ड्रिंक से परहेज करें।

- अधिक समय तक धूप में न रहें।

- सूती कपड़े पहने ताकि कपड़े पसीना सोखते रहे।

- ताजा भोजन का ही सेवन करें।

- अधिक पसीना आने पर ओआरएस घोल पिएं।

- चक्कर आने पर छायादार स्थान पर आराम करें।

जिला अस्पताल की सामान्य ओपीडी

तारीख ओपीडी भर्ती

1 जून 946 196

जून 2 968 209

जून 3 586 221

4 जून 1931 157

5 जून 859 191

Created On :   5 Jun 2023 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story