Chhindwara News: सिवनी विधायक ने समर्थकों के साथ नहर निर्माण में लगे अफसर व मजदूरों को पीटा!
- सीई ने ईएनसी को पत्र के जरिए मारपीट के बारे में बताया
- कंपनी के सुपरवाइजर को कान के पीछे चोटें आई
- मरम्मत कार्य स्थल पर पहुंचे और घटना सामने आई
Chhindwara News: रबी सीजन में किसानों को सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लिए पेंच डायसर्वन परियोजना की सिवनी ब्रांच नहर में आरडी 36 किमी पर मरम्मत का काम करा रहे अफसर व मजदूरों के साथ सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन व उनके लगभग दो दर्जन समर्थकों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। सिवनी से करीब 8 किमी दूर स्थित पलारी में दोपहर तीन बजे के लगभग गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए किए गए हमले में जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजेंद्र डहेरिया (सेवानिवृत्त) ठेकेदार का सुपरवाइजर महेन्द्र कुलश्रेष्ठ व आधा दर्जन मजदूरों के साथ मारपीट किए जाने का आरोप है। नहर साइट पर पहुंचते ही शुरु की गई मारपीट से हालात यह बन गए थे कि अफसरों व मजदूरों को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा। घटना ठेकेदार का सुपरवाइजर मयंक कुलश्रेष्ठ को कान के पास चोटें बताई जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस अफसर चुप्पी साधे हुए हैं और कोई भी जानकारी देने से बच रहे हैं। हालांकि वैनगंगा कछार जल संसाधन विभाग सिवनी के मुख्य अभियंता एके देहरिया ने प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग भोपाल को पत्र लिखकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन से संपर्क किए जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली है। इस संबंध में जानकारी लेने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा। इधर, घटना के बाद से ही विधायक दिनेश राय का मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है।
चीफ इंजीनियर को मोबाइल फोन पर धमकाया
विधायक और उनके साथियों ने मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट के बाद मौके से ही एक कर्मचारी के मोबाइल से फोन लगवाकर चीफ इंजीनियर बात की और उनके साथ भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। सीई एके देहरिया ने इंजीनियर इन चीफ को विधायक व उनके 20-25 साथियों द्वारा मौके पर जाकर मारपीट करने व उन्हें भी फोन पर धमकाने की स्थिति से अवगत कराया है।
ईई ने कहा- ऐसी स्थिति में काम नहीं करेंगे, हमें सुरक्षा दें या हटा दें
पेंच परियोजना नहर संभाग के कार्यपालन यंत्री प्रभाकर टेकाम ने कहा कि बुधवार को हुई मारपीट की घटना से विभाग के सब इंजीनियर, एसडीओ सहित पूरा अमला और ठेकेदार के लोग दहशत में हैं। टेकाम का कहना है कि ऐसी स्थिति में हम काम नहीं करेंगे। केनाल साइट पर पुलिस प्रोटेक्शन दिया जाए या हमें यहां से हटाकर दूसरी जगह पदस्थ किया जाए।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन घटना के बाद सूचना मिलने पर लखनवाड़ा पुलिस पलारी गांव घटना स्थल पर पहुंच गई थी। पुलिस को मौके पर कोई नहीं मिला। एक मिक्सर मशीन मिली जिसके कांच टूटे हुए थे। एसडीओपी पूजा पाण्डेय के अनुसार मारपीट की घटना यदि हुई है तो अब तक किसी ने कोई रिपोर्ट या शिकायत नहीं की है।
जानिए... सिवनी ब्रांच केनाल से सिंचाई की स्थिति
पेंच परियोजना की लेफ्ट बैंक केनाल से निकली सिवनी ब्रांच केनाल की लंबाई 47 किलोमीटर है। बारिश के सीजन में नहर के 36 वें किमी पर वैनगंगा नदी का एक्वाडक्ट का कुछ हिस्सा ढह गया था। जिसका मरम्मत कार्य चल रहा है। उक्त नहर में 36 किमी तक पानी दिया जा रहा है। जबकि आगे 15 दिसंबर तक पानी पहुंचाने 26 नवंबर को सिवनी सीई आफिस परिसर में विधायक की मौजूदगी में हुई किसान पंचायत में आश्वासन दिया गया था। जबकि विधायक दिनेश मुनमुन राय दिए गए आश्वासन से पहले ही बुधवार को किसानों के साथ कलेक्टर सिवनी को पानी के लिए ज्ञापन देने पहुंचे। यहां से वे नहर की मरम्मत कार्य स्थल पर पहुंचे और घटना सामने आई।
Created On :   5 Dec 2024 6:14 PM IST