Satna News: मारपीट कर युवक की हत्या पर 6 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, आरोपियों में पिता समेत 3 सगे भाई शामिल

मारपीट कर युवक की हत्या पर 6 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, आरोपियों में पिता समेत 3 सगे भाई शामिल
  • अमदरा थाना क्षेत्र के धनेड़ी खुर्द गांव में होली के दूसरे दिन दो पक्षों के बीच हुई मारपीट
  • पुलिस ने हत्या की धारा बढ़ाते हुए आधा दर्जन आरोपियों को पकड़ लिया
  • मौत से आक्रोशित परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिया धरना

Satna News। अमदरा थाना क्षेत्र के धनेड़ी खुर्द गांव में होली के दूसरे दिन दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धारा बढ़ाते हुए आधा दर्जन आरोपियों को पकड़ लिया, जिनमें पिता-पुत्र शामिल हैं। टीआई संजय दुबे ने बताया कि 15 मार्च की दोपहर को जब गांव में रंगों का त्योहार मनाया जा रहा था, इसी बीच दो परिवार आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले।

इस घटना में एक तरफ से हरप्रसाद पुत्र जियालाल यादव 26 वर्ष, निवासी पौसरा थाना कुठला, जिला कटनी, उज्जवल प्रसाद पुत्र प्रेमलाल यादव 45 वर्ष, नारेन्द्र यादव, सुखीलाल यादव, सुनील यादव और रामजी यादव निवासी धनेड़ी खुर्द घायल हो गए थे, जिनको इलाज के लिए कटनी ले जाया गया, जहां सोमवार की सुबह हरप्रसाद ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से आक्रोशित परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाला-पकरिया के बीच जाम लगाकर धरना-प्रदर्शन भी किया था।

मर्डर की धारा बढ़ाई, आरोपियों को पकड़ा

हरप्रसाद की मौत पर पोस्टमार्टम के बाद कटनी से मर्ग डायरी प्राप्त कर मारपीट के प्रकरण में हत्या की धारा बढ़ाते हुए पुलिस ने आरोपी कमल सिंह पुत्र स्वर्गीय भूरे सिंह 58 वर्ष, निवासी धनेड़ी खुर्द, समेत उसके बेटों इंद्रजीत सिंह 34 वर्ष, वीरभद्र सिंह 29 वर्ष, वीर विक्रम सिंह 23 वर्ष, अमर सिंह पुत्र लाल सिंह 37 वर्ष और ललित राज पुत्र जगदीश सिंह 49 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया। सभी को मंगलवार दोपहर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इसी विवाद में दूसरी तरफ से इंद्रजीत पुत्र कमल सिंह 34 वर्ष, की शिकायत पर गनपत यादव के खिलाफ प्राणघातक हमले और एससी-एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था, जिसमें आरोपी की तलाश चल रही है।

Created On :   20 March 2025 2:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story