Satna News: अतिक्रमित वन भूमि के नियमितीकरण के लिए, अल्ट्राटेक सीमेंट ने किया ऑनलाइन आवेदन

- अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा बिना अनुमति 25.583 हेक्टेयर वन भूमि में निर्माण कार्य किया
- वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने विधानसभा चुनाव में दिया जबाव
- विधायक राजेंद्र कुमार सिंह ने पूछा था सवाल
Satna News। राज्य विधानसभा में मंगलवार को विधायक राजेंद्र कुमार सिंह के सवाल के जवाब में वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने बताया कि मैहर सीमेंट (अब अल्ट्राटेक) द्वारा बिना अनुमति 25.583 हेक्टेयर वन भूमि में निर्माण कार्य किया है। अब इसके नियमितीकरण के लिए प्रबंधन द्वारा केंद्र सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया गया है। राज्य मंत्री ने बताया कि मैहर जिले में मैहर सीमेंट सरलानगर ने वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक 636, 637 एवं 653 सहित अन्य वन कक्ष क्रमांको में कुल 163 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि पर चूना खनिज उत्खनन नहीं किया है बल्कि केंद्र से इसकी स्वीकृति प्राप्त है।
इसी प्रकार मैहर में मेसर्स रिलायंस सीमेंटेशन एवं मेसर्स जयप्रकाश एसोसिएट्स द्वारा भी केंद्र की स्वीकृत से वन भूमि पर चूने का उत्खनन किया जा रहा है जबकि मेसर्स जीवन लाईम केमिकल्स प्रालि कटनी द्वारा बॉक्साइट का उत्खनन भी केंद्र की स्वीकृति से ही किया जा रहा है। विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के सवाल में वन राज्य मंत्री ने बताया कि सतना वन मंडल में भी चूना एवं अन्य खनिजों का उत्खनन केंद्र की मंजूरी से ही किया जा रहा है।
पता नहीं कब बहाल होंगे 57 किसानों के बैंक खाते
खाद्य मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार को बताया कि चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कारीगोही में जायतमल बाबा स्व सहायता समूह द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेंहू में से लगभग 93 लाख रुपये का 3 हजार 860 क्विंटल गेहूं नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम में जमा न कर गबन किया। जिन किसानों को इस गेहूं का भुगतान हुआ उन 57 किसानों के बैंक खाते होल्ड किये गये। इसकी जांच कलेक्टर सतना द्वारा कराई गई जिसके आधार पर ९ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई । पुलिस इसकी विवेचना कर रही है। होल्ड वाले किसानों को भुगतान कब तक होगा इसकी समय सीमा नहीं बताई जा सकती है। इस मामले में तत्कालीन जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, जिला आपूर्ति अधिकारी एवं हल्का पटवारी के विरुध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है।
Created On :   20 March 2025 2:12 AM IST