Satna News: 14.3 करोड़ की रिकवरी के लिए विद्युत कंपनी ने फील्ड पर उतारीं 21 टीम , 10 घंटे में काटे गए 677 कनेक्शन

- ऑनलाइन पेमेंट की हिदायत
- कनेक्शन जुड़वाने पर लगेगा आरडीसी चार्ज
- आज से काटे जाएंगे स्मार्ट मीटर
Satna News। विद्युत कंपनी के सिटी डिवीजन ने तकरीबन 14.3 करोड़ की बिल वसूली के लिए मंगलवार से बड़ी कार्रवाई शुरू की है। पहले दिन कंपनी की 21 टीम एक्शन मोड पर आईं, इनमें 18 विद्युत कर्मी शामिल थे। 10 घंटे में 677 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इसी बीच विजिलेंस रिकवरी से संबंधित 88 मीटर भी निकाले गए। अब तक की इस बड़ी कार्रवाई से बकायादार उपभोक्ताओं में हडक़ंप है। सिटी डिवीजन के कार्यपालन अभियंता नीलाभ श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के 14350 बकाएदारों पर 11 करोड़ और विजिलेंस रिकवरी के 738 बकाएदारों पर 3.3 करोड़ के बिजली बिल बकाया हैं। सभी बकायेदार उपभोक्ताओं को नोटिस देने और फोन पर संपर्क करने के बाद भी भुगतान नहीं होने पर पावर कट एवं मीटर निकालने की कार्यवाही के सिवाय कोई और चारा नहीं है।
कहां-कैसा एक्शन मोड
कोलगवां के नई बस्ती, सिंधी कैंप और उतैली में 6 टीमों ने 2.56 लाख की रिकवरी के लिए 178 कनेक्शन काटे। जबकि मुख्तयारगंज में 4 टीमों ने भरहुत नगर, बम्हनगवां और बरदाडीह में 2.33 लाख के लिए 143 कनेक्शन काटे। इसी प्रकार आरईएस में 5 टीमों ने पतेरी, धवारी, खूथी, अमोधा और जवाहर नगर 3.56 लाख की वसूली के 167 पावर कट किए। शहर बाजार और टिकुरिया टोला, लखन चौराहा में 6 टीमों ने 5.46 लाख की रिकवरी के लिए 189 कनेक्शन काटे। शाम 5 बजे तक कोलगवां कंप्लेंट सेंटर पर 133 कनेक्शन जोड़ने की मांग भी पेंडिंग पाई गई।
ऑनलाइन पेमेंट की हिदायत
अभियान के दौरान डीई ने स्टाफ को दो टूूक हिदायत दी है कि बकाया बिल की राशि नकद की जगह ऑनलाइन जमा कराई जाए। तीन हजार के बकाया बिल पर तार निकाल कर आफिस में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। १० हजार से ज्यादा राशि की वसूली पर अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। मेंटीनेंस और रेवेन्यू स्टाफ को 31 मार्च तक रिकवरी में लगाया गया है। डीई नीलाभ श्रीवास्तव ने बताया कि इस बाद न्यायालयीन कार्यवाही की जाएगी।
कनेक्शन जुड़वाने पर लगेगा आरडीसी चार्ज
कटे कनेक्शन को जुड़वाने के लिए उपभोक्ताओं को 340 रुपए का आरसीडीसी चार्ज लगेगा। यह राशि बकाया बिल के साथ ही जमा करनी होगी। छोटे अमाउंट के काटे जा रहे कनेक्शनों में ये चार्ज बिल को बढ़ा देगा, किसी का 500 रुपए बिल बाकी है तो कनेक्शन जुड़वाने के लिए उसे 840 रुपए बिल में जमा करने पड़ सकते हंै।
आज से काटे जाएंगे स्मार्ट मीटर
सिटी डिवीजन के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि शहर में 3700 ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके यहां स्मार्ट मीटर तो लगे हैं पर बिजली बिल जमा नहीं हैं। मंगलवार को स्मार्ट की अंतिम भुगतान की तारीख खत्म हो जाने के कारण अब 19 मार्च से स्मार्ट मीटर्स के पावर कट किए जाएंगे। इनके पावर सिर्फ एक कमांड से कट किए जाएंगे। इसके लिए स्टाफ को फील्ड में नहीं जाना होगा।
Created On :   20 March 2025 2:18 AM IST