Seoni News: मोबाइल वापस पाकर खिले चेहरे, कोतवाली पुलिस ने पांच गुम मोबाइल लौटाए
By - Bhaskar Hindi |16 Dec 2024 10:52 PM IST
- गुम मोबाइल पाकर शनिवार को पांच लोगों ने खुशी जाहिर की
- गुम मोबाइल देखकर उनके चेहरे खिल उठे
- इनमें गुरू प्रसाद साहू निवासी ग्राम सुकवाह भी शामिल
Seoni News: कोतवाली पुलिस से अपने गुम मोबाइल पाकर शनिवार को पांच लोगों ने खुशी जाहिर की। अपने गुम मोबाइल देखकर उनके चेहरे खिल उठे।
कोतवाली टीआई सतीश तिवारी ने बताया कि विशेष प्रयासों एवं तकनीकी सहायता से प्राप्त 05 गुम मोबाइल को आवेदकों को थाना बुलाकर सुपुर्द किया गया।
जिनके मोबाइल वापस लौटाए गए हैं, उनमें डिम्पल मंगोरे पिता सूरज मंगोरे निवासी टैगोर वार्ड रविदास मंदिर के पास सिवनी, अपूर्व चौरसिया पिता संतोष चौरसिया निवासी अकबर वार्ड बारापत्थर सिवनी, डॉ. रीतेश परतेती, सुभाष यादव पिता हेमराज यादव निवासी केवटी वार्ड सिवनी व अम्रता साहू पिता गुरू प्रसाद साहू निवासी ग्राम सुकवाह शामिल हैं।
Created On :   16 Dec 2024 10:52 PM IST
Next Story