New Delhi News: शिवराज सिंह चौहान ने कहा - बार-बार होने वाले चुनाव देश के विकास में बाधक हैं

शिवराज सिंह चौहान ने कहा - बार-बार होने वाले चुनाव देश के विकास में बाधक हैं
  • एक राष्ट्र, एक चुनाव के पक्ष में देश भर में अभियान चलाएंगे छात्र नेता
  • ‘स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन, वन इलेक्शन’ नामक मंच बनाने का ऐलान

New Delhi News. एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के अभियान को समर्थन देने के लिए देश के 586 संस्थानों के छात्र नेताओं ने बुधवार को ‘स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन, वन इलेक्शन’ नामक मंच बनाने का ऐलान किया है। ये छात्र नेता अब देश भर में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के समर्थन में अभियान चलाएंगे। इसके साथ ही केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्र नेताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए बार-बार होने वाले चुनावों को देश के विकास में बाधक बताया है। यहां डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में देश के 425 जिलों और 586 संस्थानों के छात्र संघों से संबंधित रहे एक हजार से अधिक पूर्व छात्र नेताओं ने इस आशय का ऐलान किया है।

इस अवसर पर छात्र नेताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नये भारत का निर्माण हो रहा है, लेकिन इस नव-निर्माण की राह में बार-बार होने वाले चुनाव सबसे बड़ी बाधा हैं। उन्होंने कहा कि हालत ये है कि हमारे देश में चाहे कुछ हो या ना हो लेकिन साल के 365 दिन हमारा देश, उसकी प्रजा और उसका तंत्र चुनावी मोड में ही रहता है । केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस सुधार को राष्ट्रीय आवश्यकता बताते हुए कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ किसी पार्टी का एजेंडा नहीं, बल्कि राष्ट्र का एजेंडा है। इससे पहले, केंद्रीय युवा कार्य मंत्री मनसुख मांडविया ने छात्र नेताओं से आह्वान किया कि वे इस आंदोलन को जमीनी स्तर तक पहुँचाएं और इसे जन आंदोलन बनाएं।

Created On :   23 April 2025 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story