मारपीट मामला: ओडिशा गवर्नर रघुवर दास के बेटे पर मारपीट का आरोप, लग्जरी कार न मिलने पर कर्मचारी को लातों से पीटा, दी जान से मारने की धमकी

ओडिशा गवर्नर रघुवर दास के बेटे पर मारपीट का आरोप, लग्जरी कार न मिलने पर कर्मचारी को लातों से पीटा, दी जान से मारने की धमकी
  • ओडिशा गवर्नर के बेटे पर अधिकारी ने लगाया मारपीट का आरोप
  • थप्पड़,मुक्के,लातें मार जूता चाटने को कहा
  • राज्यपाल के बेटे ने जान से मारने की धमकी दी

डिजिटल डेस्क, ओडिशा। ओडिशा के गवर्नर रघुवर दास के बेटे ललित कुमार पर राजभवन अधिकारी ने मारपीट का आरोप लगाया है। राज्यपाल के बेटे ने ओडिशा सचिवालय सेवा में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी बैकुंठनाथ प्रधान को थप्पड़, मुक्का, लातें मार उनको जूता चाटने के लिए कहा। पुरी रेलवे स्टेशन पर, गवर्नर के बेटे के लिए दो लग्जरी कार नहीं पहुंचने से गुस्साए ललित ने अधिकारी पर हमला किया। यह घटना 7 जुलाई देर रात की है। अधिकारी का कहना है कि ललित ने पांच लोगों के साथ मिलकर उनको मारा है। बता दें बैकुंठ ने 10 जुलाई को राज्यपाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को लिखित शिकायत दी।

लग्जरी गाड़ी को लेकर हुई मारपीट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रथ यात्रा के लिए 7 जुलाई की शाम से लेकर 8 जुलाई की सुबह तक पुरी राजभवन में थीं। बता दें पुरी राजभवन इंचार्ज बैकुंठ वहां 5 जुलाई से ही मौजूद थे। वह राष्ट्रपति की रथ यात्रा की तैयारियों में लगे हुए थे। अधिकारी का कहना है कि गवर्नर के बेटे को रेलवे स्टेशन से रिसीव करने 2 लग्जरी गाड़ियां नहीं भेजी गई, इसलिए उन्हें गुस्सा आया। जिसके चलते ललित ने उनपर हमला किया, जब वह ड्यूटी पर थे।

जूता चाटने को कहा

अधिकारी बैकुंठनाथ प्रधान ने बताया कि गवर्नर के बेटे ने 7 जुलाई को उनके साथ मारपीट की। उन्होंने कहा वह देर रात पौने 12 बजे अपने दफ्तर में मौजूद थे। तभी राज्यपाल का पर्सनल कुक आता है। कुक ने आकर कहा कि ललित कुमार आपसे सुइट नंबर चार में मिलना चाहते हैं। बैकुंठनाथ ने बताया कि जब वह बहां पहुंचे तो ललित कुमार ने उन्हें अपशब्द कहकर डाटना शुरू कर दिया। साथ ही ललित ने प्रधान को थप्पड़, मुक्के और लातें मारने लगे। फिर उनसे जूता चाटने को भी कहा। ललित के साथ 5 लोग और थे।

जान से मारने की धमकी

बैकुंठनाथ का कहना है कि ललित ने उन्हें इस मारपीट के बारे में किसी को भी बताने से मना किया है। साथ ही ललित ने कहा कि अगर वह इस बारे में अपना मुंह खोलते हैं तो उनकी जान ले ली जाएगी। बता दें बैकुंठनाथ इस मामले में चुप नहीं रहे। उन्होंने 10 जुलाई को राज्यपाल के प्रमुख सचिव को लिखित शिकायत दे दी है।

यह भी पढ़े -भगवान जगन्नाथ रथयात्रा आज से शुरु, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

Created On :   13 July 2024 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story