गाँव के हर घर, हर खेत तक पानी पहुँचायेंगे - मुख्यमंत्री श्री चौहान

Water will reach every household, every farm in the village - Chief Minister Shri Chouhan
गाँव के हर घर, हर खेत तक पानी पहुँचायेंगे - मुख्यमंत्री श्री चौहान
सीधी गाँव के हर घर, हर खेत तक पानी पहुँचायेंगे - मुख्यमंत्री श्री चौहान

डिजिटल डेस्क, सीधी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के हर गाँव, हर घर तक पानी पहुँचायेंगे। पूरे प्रदेश में सड़कों, सिंचाई, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर कार्य चल रहा है। किसानों को सिंचाई के लिये बिजली बिलों में राहत दी जा रही है। किसान को 5 हॉर्स पावर तक सिंचाई बिजली बिल के लिये केवल 3600 रुपये जमा करने होते हैं, जबकि सरकार द्वारा 53 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश एवं क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। किसान सम्मान निधि योजना में केन्द्र सरकार द्वारा गरीब किसानों को एक वर्ष में 6 हजार रुपये दिये जाते हैं। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इसके साथ ही 4 हजार रुपये और दिये जा रहे हैं। विद्यार्थियों को मेडिकल एवं तकनीकी संस्थानों में अध्ययन के लिये सरकार द्वारा फीस की राशि दी जाती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज सीहोर जिले के ग्राम सिराली में लगभग 23 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। इन निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 13 करोड़ 5 लाख 91 हजार की लागत के सिराली-सनकोटा मार्ग, 9 करोड़ 96 लाख की लागत के पिपलानी-आमलापानी मार्ग, सिराली में 12 लाख लागत के सामुदायिक भवन निर्माण, 3 लाख 20 हजार लागत के खेल मैदान, 9 लाख 50 हजार लागत के आँगनवाड़ी भवन, 57 लाख 34 हजार लागत से खेत सुधार, 24 लाख 72 हजार लागत के माध्यमिक शाला भवन, 20 लाख 50 हजार लागत के प्राथमिक शाला भवन और 15 लाख लागत की पेयजल पाइप-लाइन कार्य का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री श्रीराम बारेला के घर भोजन किया मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिराली गाँव में जनजातीय समुदाय के श्री श्रीराम बारेला के घर भोजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के आगमन पर श्री बारेला अत्यंत प्रसन्न थे। उन्होंने कहा ष्मुख्यमंत्री श्री चौहान बहुत सहज और सरल हैं। वे हमें अपने परिवार के सदस्य जैसे ही लगे।श्श् कार्यक्रम में सांसद श्री रमाकांत भार्गव, पूर्व जनपद अध्यक्ष निर्मला बारेला, श्री प्रेम बारेला, श्री गुरुप्रसाद शर्मा आदि उपस्थित थे।

Created On :   22 Nov 2021 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story