Coronavirus: 17 मई के बाद बढ़ेगा लॉकडाउन! पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में 17 मई के बाद क्या होगा ? क्या लॉकडाउन की समय-सीमा बढ़ाई जाएगी ? या लॉकडाउन में ढील देने के साथ सरकार कोई नई गाइड लाइन जारी करेगी ? इन सभी सवालों के जवाब आज मिल सकते हैं ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 10 मई को अहम बैठक की। इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉकडाउन और कोरोनावायरस पर अपनी राय रख रहे हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्रियों के साथ हुी इस अहम बैठक के बाद भी प्रधानमंत्री कोई बड़ा निर्णय लेंगे। ये बैठक दो चरणों में हुई। पहला चरण दोपहर तीन बजे शुरु हुआ। वहीं दूसरा चरण शाम 6 बजे हुआ। गौरलतब है कि देशभर में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। अबतक 67 हजार से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कोरोनावायरस के खिलाफ मोदी सरकार लॉकडाउन जैसे बड़े कदम उठाते हुए लड़ रही है। इस बीच घरों में कैद लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल देशभर लागू लॉकडाउन है। बता दें कि पीएम मोदी के मुख्यमंत्रियों से ये पांचवी बार चर्चा होगी। पीएम मोदी ने आखिरी बार 3 मई को मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की थी।
Created On :   10 May 2020 9:50 AM GMT