Jharkhand News: "झारखंड से जुड़िए – जहां हर मोड़ पर एक कहानी है" - सुदिव्य कुमार

- टूरिज्म रोड शो में माननीय मंत्री सुदिव्य कुमार हुए शामिल
- सांस्कृतिक और भावनात्मक रिश्ते का जीवंत प्रमाण भी बना
- पर्यटकों में से ज्यादातर पर्यटक पश्चिम बंगाल से होते हैं
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा कोलकाता में आयोजित दो दिवसीय टूरिज्म रोड शो में माननीय मंत्री सुदिव्य कुमार हुए शामिल। यह रोड शो न केवल निवेशकों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के लिए एक मंच बना, बल्कि यह झारखंड और बंगाल के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक रिश्ते का जीवंत प्रमाण भी बना।
पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने अपने ओजस्वी और भावनात्मक संबोधन में कोलकाता को रोड शो के लिए चुने जाने के पीछे का कारण साझा करते हुए कहा कि झारखंड और बंगाल सिर्फ पड़ोसी नहीं हैं बल्कि हम साझी विरासत के दो पन्ने हैं। चैतन्य महाप्रभु की यात्राओं से लेकर ब्रिटिश बंगाल प्रेसिडेंसी तक, हमारी परंपराएं, स्वाद और संस्कार गहराई से जुड़े हुए हैं।
"झारखंड के गांवों में जब कोई पर्यटक बंगाल से आता है, तो लोग उन्हें ‘चेंजर’ कहते हैं , यह सिर्फ एक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक निकटता की पहचान है।” माननीय मंत्री ने अपनी बात को और गहराई देते हुए कहा कि झारखंड आने वाले पर्यटकों में से ज्यादातर पर्यटक पश्चिम बंगाल से होते हैं। इसलिए हमने टूरिज्म की इस नई यात्रा की शुरुआत कोलकाता से की है।"
Created On :   24 April 2025 5:04 PM IST