Pahalgam Terror Attack: गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात, भारत ने की मिसाइल टेस्टिंग, रूसी मीडिया का दावा - 'कुछ बड़ा होने वाला है..'

गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात, भारत ने की मिसाइल टेस्टिंग, रूसी मीडिया का दावा - कुछ बड़ा होने वाला है..

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। बुधवार को हुई सीसीएस की बैठक में केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते सिंधु जल समझौते पर रोक समेत कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय द्वारा भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

    भारत ने की मिसाइल टेस्टिंग

    गुरुवार दोपहर को भारत ने आईएनएस सूरत युद्धपोत से मिसाइल की टेस्टिंग की है, जो कि सफल रही। इसका सतह से समुद्र पर हमला करने का सफल परीक्षण किया गया। इससे पहले भारत के द्वारा पहलगाम हमले के जवाब में एक्शन लेने के डर से पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को कराची तट से दूर अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के अंदर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल की टेस्टिंग करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।

    इससे पहले बुधवार की रात पाकिस्तान एयरफोर्स ने पूरी रात डर में काटी। 18 फाइटर जेट भारत से लगी बॉर्डर की ओर एयरफोर्स स्टेशनों पर भेजे गए हैं। वहीं, पहलगाम आतंकी घटना पर सरकार ने पार्लियामेंट बिल्डिंग में आज शाम 6 बजे सभी दलों की बैठक बुलाई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसकी अध्यक्षता करेंगे। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी इसका हिस्सा होंगे।

    वापस लौट रहे पाकिस्तानी नागरिक

    रूसी मीडिया रशिया टुडे ने मौजूदा हालातों को देखते हुए दावा किया है कि भारत की तरफ से कुछ बड़ा होने वाला है। वहीं, भारत सरकार के अटारी बॉर्डर बंद करने की घोषणा के बाद वीजा लेकर भारत आए पाकिस्तानी नागरिक पंजाब के अटारी चेक पोस्ट से वापस लौट रहे हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने पाकिस्तान सरकार के एक्स हैंडल को भी भारत में बैन कर दिया है।

    Created On :   24 April 2025 5:55 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story