पहलगाम आतंकी हमले के बाद: स्वदेश लौटे पाकिस्तान में रह रहे भारतीय- विदेश मंत्रालय

स्वदेश लौटे पाकिस्तान में रह रहे भारतीय- विदेश मंत्रालय
  • उमर अब्दुल्ला की अपील- कश्मीरियों को दुश्मन न समझें
  • 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी
  • विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को लेकर जारी किए निर्देश
  • कल जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी कल श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे।मिली जानकारी के अनुसार उनके दौरे के दौरान स्थानीय सैन्य संरचनाओं के शीर्ष कमांडर उन्हें घाटी में और नियंत्रण रेखा पर बल की तरफ से उठाए गए आतंकवाद विरोधी उपायों के बारे में जानकारी देंगे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से वर्तमान में पाकिस्तान में रह रहे भारतीयों को स्वदेश लौटने की सलाह दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारत के नागरिकों को भी जल्द से जल्द भारत लौटने को कहा है।

आपको बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें हमले की जानकारी दी है।

विदेश मंत्रालय ने निर्देशानुसार जारीकर भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। वर्तमान में भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को संशोधित वीजा की अवधि समाप्त होने से पहले भारत छोड़ देना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा- सरकार ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति के निर्णय के अनुरूप पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया है।

आपको बता दें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बीच कांग्रेस ने मांग की है कि पहलगाम आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री मोदी को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करनी चाहिए।

Created On :   24 April 2025 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story