जिले में टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ आज टीकाकरण महाअभियान में सभी से सहयोग की अपील!

Inauguration of the vaccination campaign in the district today, an appeal for cooperation from all in the vaccination campaign!
जिले में टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ आज टीकाकरण महाअभियान में सभी से सहयोग की अपील!
जिले में टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ आज टीकाकरण महाअभियान में सभी से सहयोग की अपील!

डिजिटल डेस्क | छिन्दवाड़ा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि जिले में आज 21 जून से देशभक्ति के माहौल में उत्सव के रूप में टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ होगा। इस महाअभियान के शुभारंभ के लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है । प्रथम दिन 21 जून को टीकाकरण के 210 सत्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को टीके लगाये जायेंगे जिसके लिये 33 हजार 700 टीके उपलब्ध हैं । टीके की उपलब्धता और टीकाकरण के रुझान के अनुसार टीकों के विकासखंडवार आवंटन और टीकाकरण सत्रों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकेगा। इस महाअभियान में शासकीय अमले के साथ ही राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठन व एनजीओ आदि की प्रभावी भूमिका रहेगी तथा सैनिक कल्याण बोर्ड, एनसीसी, एनएसएस आदि के साथी भी टीकाकरण के कार्य में यथासंभव सहयोग करेंगे। कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि टीकाकरण महाअभियान का कार्य 21 जून को प्रात: 7 बजे प्रभातफेरी निकालकर शुरू होगा और प्रात: 9 बजे औपचारिक कार्यक्रम संपन्न होगा । शहरी क्षेत्रों में दिव्यांगों के टीकाकरण के लिये अलग से बूथ बनाये गये है ।

इस महाअभियान में ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर आदिवासी अंचलों में आदिवासी महिला समूह की महिलायें अपनी भागीदारी देंगी तथा वरिष्ठ नागरिक, युवा, रंगकर्मी, कलाकार, समाजसेवी आदि को भी इस अभियान में शामिल किया गया है । इस महाअभियान में जहां अलग-अलग संगठन अपनी भूमिकायें प्रस्तुत कर रहे है, वहीं अभी तक टीकाकरण के लिये चुनौती रहे जिले के विकासखंड हर्रई और तामिया में सभी वर्गो की बैठक लेकर अनुकूल वातावरण बनाया गया है तथा इन क्षेत्रों के नागरिक टीकाकरण के लिये सहमत हुये हैं । उन्होंने बताया कि लोगों को प्रेरित करने के लिये शार्ट वीडियो भी तैयार करके स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है तथा इस महाअभियान में पत्रकारों की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है ।

उन्होंने सभी पत्रकारों से इस महाअभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने और जन - जन तक टीकाकरण के संबंध में जागरूकता फैलाने में सहयोग की अपील की । कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि जिले में 21 जून से प्रारंभ टीकाकरण महाअभियान 30 जून तक निरंतर चलेगा । इसमें 21 जून को 210 सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें विकासखंड छिन्दवाड़ा के 31, अमरवाड़ा के 20, हर्रई, परासिया और तामिया के 18-18, बिछुआ के 16, चौरई के 26, जुन्नारदेव के 24, सौंसर के 12, मोहखेड़ के 10 और पांढुर्णा के 17 टीकाकरण सत्र शामिल हैं । उन्होंने बताया कि महाअभियान के दौरान विकासखंड छिन्दवाड़ा में 6 हजार, अमरवाड़ा और जुन्नारदेव में 2-2 हजार, हर्रई, चौरई और तामिया में 1500-1500, बिछुआ में एक हजार, परासिया और सौंसर में 2500-2500, मोहखेड़ में एक हजार 100 और पांढुर्णा में 2 हजार 700 कोवीशील्ड वैक्सीन के प्रथम व व्दितीय डोज के टीके लगाये जायेंगे । इसी प्रकार विकासखंड छिन्दवाड़ा और चौरई में 1600-1600, सौंसर में 1650, अमरवाड़ा में 700, बिछुआ और जुन्नारदेव में 900-900, परासिया में 500, मोहखेड़ में 750 और पांढुर्णा में 800 कोवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे ।

Created On :   21 Jun 2021 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story