- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- छिंदवाड़ा में झमाझम हुई बारिश, ओले...
Chhindwara News: छिंदवाड़ा में झमाझम हुई बारिश, ओले भी बरसे, हजारों क्विंटल गेहूं भीगा

- बारिश के दौरान ही जिला अस्पताल में करीब एक घंटे तक बिजली भी गुल रही।
- नए शेड के पास सडक़ पर रखा गेहूं अनाज के तेज बहाव के कारण बह गया।
- कृषि उपज मंडी कुसमेली में खुले में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया।
Chhindwara News: बीते दो दिनों से बादलों का डेरा आसमान में मंडरा रहा था। मंगलवार को हल्की बूंदाबादी के बाद बुधवार दोपहर तेज हवाओं के बीच बारिश के साथ ओले भी गिरे। इधर कृषि उपज मंडी कुसमेली में खुले में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया। इतना ही नहीं नए शेड के पास सडक़ पर रखा गेहूं अनाज के तेज बहाव के कारण बह गया। जिसे किसान जैसे-तैसे समेटते देखे गए।
दैनिक भास्कर ने पिछले अंक में ही किसानों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था लेकिन कृषि उपज मंडी के अधिकारियों की लापरवाहीं का नतीजा रहा कि इसमें सुधार नहीं हुआ और किसानों को नुकसान हो रहा है। बुधवार को अचानक हुई बारिश के कारण गेहूं भीग गया है जिसके कारण उन्हें अब इसके कम दाम मिलेंगे। किसानों का कहना था कि उन्हें शेड में जगह नहीं मिलने कारण ऐसे हालात बने।
अस्पताल में बिजली रही गुल
बारिश के दौरान ही जिला अस्पताल में करीब एक घंटे तक बिजली भी गुल रही। ओपीडी और वार्डों की लाइट बंद होने से मरीज परेशान हुए। इधर शहर में भी अधिकांश इलाकों में बिजली गुल होने से लोग परेशान हुए। टार्च की रोशनी में मरीजों का इलाज किया गया।
संतरे की फसल को नुकसान
संतरांचल के पांढुर्ना एवं सौंसर में आधा घंटा तक हुई बारिश के बीच करीब 5 मिनट छोटे आकार के ओले गिरे। बारिश से गर्मी की फसलों को फायदा हुआ लेकिन आगामी समय में संतरे में मृग बहार के लिए पेड़ों की बंद की गई सिंचाई को नुकसान होना बताया जा रहा है। कन्हान एवं जाम नदी में खरबूजा की फसल को नुकसान हो सकता है।
Created On :   10 April 2025 6:26 PM IST