Chhindwara News: पटवारियों को दो माह से वेतन नहीं, निगम में नहीं आई चुंगी, लेकिन जारी किया भुगतान

पटवारियों को दो माह से वेतन नहीं, निगम में नहीं आई चुंगी, लेकिन जारी किया भुगतान
  • राजस्व महकमें में सालों बाद ये स्थिति बनी है जब पटवारियों को दो माह का वेतन नहीं मिल पाया है।
  • निगम में नए वित्तीय वर्ष का एक सप्ताह बीतने के बाद भी चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि नहीं आ पाई है
  • ट्रेजरी में समस्या आने के कारण पटवारियों को सिर्फ एक माह का वेतन नहीं मिल पाया है।

Chhindwara News: वेतन को लेकर इन दिनों राजस्व महकमें में हडक़ंप मचा हुआ है। दो महीने हो गए, लेकिन पटवारियों को वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ मार्च का भुगतान बाकी है, लेकिन पटवारी बता रहे हैं कि फरवरी और मार्च दो महीने से वेतन उनके खाते में नहीं आया है। बजट न होने से ये स्थिति बनी हुई है। वहीं दूसरी और नगर निगम में चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि नहीं आ पाने के बावजूद मंगलवार को निगम के सभी कर्मचारियों के वेतन भुगतान जारी कर दिया गया है।

राजस्व महकमें में सालों बाद ये स्थिति बनी है जब पटवारियों को दो माह का वेतन नहीं मिल पाया है। अफसर टेक्निकल खराबी बता रहे हैं, जबकि पटवारियों का कहना है कि शासन स्तर से ही बजट न आने के कारण ये हालात बने हैं। करोड़ों का राजस्व पिछले वित्तीय वर्ष में जुटाने के बावजूद ये हालात बन रहे हैं।

इधर, निगम में नए वित्तीय वर्ष का एक सप्ताह बीतने के बाद भी चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि नहीं आ पाई है, लेकिन इसके बावजूद लेखा शाखा द्वारा मंगलवार को निगम के नियमित, विनियमित, दैनिक वेतन भोगी सहित ठेका कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया कर दिया गया।

इनका कहना है

ट्रेजरी में समस्या आने के कारण पटवारियों को सिर्फ एक माह का वेतन नहीं मिल पाया है। एक दो दिनों में इसका भी भुगतान कर दिया जाएगा।

-सचिदानंद त्रिपाठी, तहसीलदार, छिंदवाड़ा शहर

मंगलवार को सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान कर दिया गया है। आयुक्त और महापौर के आदेश पर चुंगी नहीं आने के बावजूद भुगतान की राशि जारी कर दी गई।

-प्रमोद जोशी, लेखाधिकारी, नगर निगम

Created On :   9 April 2025 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story