Chhapaak Vs Tanhaji: मप्र सरकार ने छपाक टैक्स फ्री की, तो भाजपा ने तानाजी के फ्री टिकट बांटे
- भाजपा पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने फिल्म तानाजी के फ्री टिकट बांटे
- मध्यप्रदेश
- छत्तीसगढ़ और पांडिचेरी की सरकार ने छपाक फिल्म टेक्स फ्री कर दी है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों विवादों में घिर गई है। जेएनयू में छात्र संगठनों के प्रदर्शन में दीपिका के जाने का सीधा असर उनकी फिल्म छपाक पर पड़ा है। उनकी फिल्म को लेकर दो गुट बंट गए हैं। एक गुट छपाक का विरोध कर रहा है, वहीं दूसरा इसके पक्ष में हैं। कुछ सरकारों ने फिल्म टेक्स फ्री कर दी है तो कुछ जगहों पर तानाजी देखने के लिए फ्री में टिकट बांटे जा रहे हैं।
इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई छपाक
छपाक फिल्म को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और पांडिचेरी की सरकार ने टेक्स फ्री कर दी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि छपाक फिल्म को किसी राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। इस मूवी को दिखाने के लिए छात्र संगठन एनएसयूआई भी आगे आया है। एनएसयूआई ने कटनी जिले में एक सिनेमा हॉल बुक किया है। लोग वहां जाकर इस मूवी को फ्री में देख सकते हैं। वहीं भोपाल के संगीत टॉकीज में भी संगठन ने फ्री में टिकट वितरण किया।
Bhopal: National Students" Union of India(NSUI) workers distribute free tickets to #Chhapaak movie and BJP workers distribute free tickets to #Tanhaji movie. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/5OWXqDdPqd
— ANI (@ANI) January 10, 2020
बीजेपी नेता ने बांटे तानाजी की फ्री टिकट
इधर भाजपा इस फिल्म का विरोध कर रही है। बीजेपी नेता छपाक के विरोध में अजय देवगन की मूवी तानाजी को बढ़ावा दे रहे हैं। पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह भोपाल के रंगमहल टॉकीज पर तानाजी फिल्म के फ्री टिकट बांटे।
Created On :   10 Jan 2020 12:12 PM IST