भास्करब्यूरो, रायपुर। छत्तीसगढ़ एनएसयूआई ने संगठन के निर्देशों का पालन नहीं किए जाने को लेकर प्रदेश के 10 बड़े पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किए गए पदाधिकारियों में आकाश कन्नौजिया, अमनदीप भट्टी, पूनम तिवारी, ऐश्वर्या यदु, राजा यादव, आकाश कुर्रे, हिमांशु अग्रवाल, आकाश अग्रहरी कृतिब्रत मंडल और उमेश शर्मा शामिल हैं। प्रभारी महामंत्री (संगठन) हेमंत पाल ने इन सभी को एनएसयूआई की सदस्यता व पद की जिम्मेदारी से सस्पेंड किया है। बताया जाता है कि एनएसयूआई के पदाधिकारियों में आपसी खींचतान की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसे रोकने प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने ऐसे सभी पदाधिकारियों की सूची बनवाई थी। आरोप सही पाए जाने पर इनके ऊपर कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार कई नाम और भी संगठन के रडार पर हैं, जिनके ऊपर कार्रवाई की जा सकती है।