मध्य प्रदेश: बड़ावदा में गरजे सज्जन सिंह वर्मा, बोले भाजपा गोडसे का संविधान लाना चाहती है

बड़ावदा में गरजे सज्जन सिंह वर्मा, बोले भाजपा गोडसे का संविधान लाना चाहती है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा रतलाम जिले के बड़ावदा में आयोजित जन आक्रोश रैली में भाजपा सरकारों पर जमकर बरसे। वर्मा ने कहा कि भाजपा नया संविधान लाना चाहती है, बाबा साहब अंबेडकर के लिखे संविधान को खत्म करना चाहती है क्योंकि यह संविधान किसी दलित ने लिखा है, क्योंकि इस संविधान में गांधी की विचारधारा को आत्मसात किया है।

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा गोडसे का संविधान लाना चाहती है। उन्होंने भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जब तक बाबा साहब अंबेडकर के अनुयाई जिंदा है, तब तक उनके संविधान को कोई मिटा नहीं सकता।

महात्मा गांधी से बड़ा सनातनी कोई नहीं

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा सनातन की बात करती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिवराज सिंह और योगी आदित्यनाथ देश में घूम-घूम कर सनातन की बात करते हैं, अपनी राजनीतिक रोटी सेकते हैं, लेकिन यह लोग भूल जाते हैं कि असली सनातनी महात्मा गांधी थे, जिन्होंने शांति और अहिंसा के दम पर देश को आजाद करने का काम किया| इनके गोडसे ने जब महात्मा गांधी के सीने पर गोलियां दागी तब अंतिम समय में जमीन पर गिरते ही उन्होंने अपने मुंह से तीन बार “हे राम, हे राम, हे राम” कहा इससे बड़ा सनातनी होने का और क्या सबूत चाहिए भाजपा को।

Created On :   16 Sept 2023 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story