मध्य प्रदेश: मूल्य से अधिक शराब बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग

मूल्य से अधिक शराब बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग
  • मूल्य से अधिक शराब बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग
  • 70 रूपए के स्थान पर 90 रूपए में अवैध रूप से बिक्री की जा रही है
  • अवैघ रूप से बिक्री की जा रही शराब पर रोक लगाने की मांग की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पन्ना शहर के इंद्रपुरी कालोनी निवासी पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा आज मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से कम्पोजिट देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान आगरा हाल मुकाम बडा पोस्ट ऑफिस इंद्रपुरी कालोनी के पास शराब प्रिंस देशी मदिरा लेमन दर्ज मूल्य 70 रूपए के स्थान पर 90 रूपए में अवैध रूप से बिक्री की जा रही है।

आवेदक पुष्पेन्द्र सिंह ने की गई शिकायत में उल्लेख किया है कि दिनांक 12 जून 2024 को समय दोपहर 3 बजे प्रिंस देशी मदिरा लेमन दर्ज मूल्य 70 रूपए के स्थान पर 90 रूपए की बिक्री की जा रही है। जिसकी रसीद मांगने पर साफ मना किया गया।

आवेदक द्वारा दिनांक 14 जून 2024 को सीएम हेल्पलाईन क्रमांक 27543772 दर्ज कराई जिस पर आबकारी निरीक्षक मुकेश पाण्डेय द्वारा आवेदक की अनुपस्थिति में दुकान का मूल्य विषय में सत्यापन कराया गया और आवेदक की बिना सहमति के सीएम हेल्पलाईन विलोपित करा दी गई। शिकायतकर्ता द्वारा आबकारी विभाग की मिलीभगत की जांच करवाये जाने एवं अवैघ रूप से बिक्री की जा रही शराब पर रोक लगाने की मांग की है।

Created On :   16 July 2024 11:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story