Sage University Bhopal: सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में जिला स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के पहले मैच में भोपाल ने हासिल की जीत

सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में जिला स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के पहले मैच में भोपाल ने हासिल की जीत
  • कबड्डी प्रतियोगिता के पहले मैच में भोपाल ने हासिल की जीत
  • भोपाल ने 32-22 के स्कोर से जीत हासिल की
  • 24 टीमें, 300 खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेज यूनिवर्सिटी भोपाल एवं मध्यप्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय सेज इंटर डिस्ट्रिक्ट मेंस कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन , सेज यूनिवर्सिटी भोपाल कैंपस में किया गया। 12 फरवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 के बीच चलने वाले टूर्नामेंट का उद्घाटन माननीय विधायक रामेश्वर शर्मा जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेज ग्रुप के चांसलर इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में प्रतियोगी टीमों और कबड्डी एसोसिएशन का अभिवादन किया और सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। विधायक रामेश्वर शर्मा ने सेज ग्रुप और कबड्डी एसोसिएशन को शुभकामनाएं दीं।

24 टीमें, 300 खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के पेटरन संस्थानक एम. एल. चौहान, सचिव जे.सी शर्मा, भी उपस्थित थे। प्राचीन भारतीय खेल कबड्डी को प्रोत्साहित करने और खेलभावना का सम्मान करने के उद्देश्य से किए जा रहे इस आयोजन में संपूर्ण मध्यप्रदेश से 24 टीमें, 300 खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में 40 से अधिक खेल अधिकारी एवं प्रसिद्ध खिलाड़ी उपस्थित होंगे।

भोपाल ने 32-22 के स्कोर से जीत हासिल की

तीन दिवसीय टूर्नामेंट का उद्घाटन होने के बाद सेज यूनिवर्सिटी भोपाल के डायरेक्टर स्टूडेंट्स अफेयर एंड स्पोर्ट्स डॉ सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि इसी चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की राज्य स्तरीय कबड्डी टीम तय की जाएगी, एवं चौदह खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो आगामी राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप के बाद चयनित खिलाड़ियों (पुरुष एवं महिला वर्ग) के लिए ट्रेनिंग सेशन का आयोजन भी सेज यूनिवर्सिटी भोपाल कैंपस में किया जाएगा। विक्रम अवार्ड प्राप्त खिलाड़ी कंचन दीक्षित भी इस ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा होंगी। आज शाम तक फर्स्ट मैच भोपाल vs देवास के बीच खेला गया, जिसमें भोपाल ने 32-22 के स्कोर से जीत हासिल की।

Created On :   12 Feb 2025 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story