Jabalpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक समेत नाले में गिरे युवक की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक समेत नाले में गिरे युवक की मौत
  • पाटन के ग्राम ग्वारी में हुआ दर्दनाक हादसा
  • मर्ग कायम कर पुलिस आरोपी वाहन चालक की पतासाजी में जुटी है।
  • रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी चालक की खोजबीन शुरू कर दी गई है।

Jabalpur News: पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम ग्वारी में अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक समेत नाले में गिरे युवक को गंभीर चोटें आई थीं। ग्रामीणों ने मृत अवस्था में नाले में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस ने नाले से शव निकलवाकर पीएम के लिए रवाना किया।

जानकारी के अनुसार पाटन निवासी राकेश मेहरा उम्र 23 वर्ष सोमवार को दोपहर 3 बजे के करीब बाइक लेकर कहीं जा रहा था। वह पाटन-शहपुरा मार्ग पर पहुंचा तभी नीलेश ठाकुर के खेत के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार नाले में गिर गया। उसके सिर, चेहरे व हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई थीं, वहीं बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम कोटवार बालकिशन मेहरा मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मर्ग कायम कर पुलिस आरोपी वाहन चालक की पतासाजी में जुटी है।

वाहन की टक्कर से महिला घायल

प्रतिनिधि, जबलपुर| गोसलपुर थाना में ग्राम पोला निवासी दीपा पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार सोमवार को वे जरूरी कार्यवश ग्राम पौड़ी कला आई हुई थीं। जहां एएनएम रजनीकांत पटेल के साथ वे स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एस वाई 9434 में सिहोरा अस्पताल जाने के लिए रवाना हुईं। तभी केवलारी रेल फाटक के पास भारी वाहन क्रमांक एमपी 20 एचबी 9163 के चालक ने टक्कर मारकर चोटें पहुंचा दीं।

आसपास के लोगों ने उन्हें उठाया और अस्पताल भेजने की व्यस्था कराई, दूसरी तरफ वाहन चालक को पकड़ने की कोशिश की गई। लेकिन वह तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए मौके से भाग निकला। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी चालक की खोजबीन शुरू कर दी गई है।

Created On :   23 April 2025 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story