छिंदवाड़ा: कुआं ढहने से मलबे में दबे तीन लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख
- खुनाझिर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं की मरम्मत का चल रहा था काम
- मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल
- मृतक रायसेन और बुधनी के निवासी थे
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक निर्माणाधीन कुएं के अचानक धंसने से 3 मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजन को सौंपे जाएंगे। 22 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में तीनों मजदूरों में किसी को नहीं बचाया जा सका। हादसे के बाद से ही बचाव कार्य जारी था। एनडीआरएफ की टीम के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी बचाव कार्य में जुटी हुई थी। कुआं धंसने से पहले कुछ मज़दूर समय रहते बाहर निकल आए, लेकिन तीन मजदूर मलबे में दब गए। इनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल थे।
मृतकों में 18 वर्षीय वासिद पिता कल्लू खान निवासी- सुल्तानपुर रायसेन,18 वर्षीय राशिद पिता नन्हे खान निवासी- तुलसीपार बुधनी, 50 वर्षीय शहजादी पति नन्हे खान निवासी- तुलसीपार बुधनी शामिल है।
एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शवों को कुएं से निकाला। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मजदूरों की मौत पर दुख जताया । सीएम ने उनके परिजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
अचानक कुआं ढह गया
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द गांव में ऐशराव वस्त्राणे के खेत में बने कुएं पर हुआ। यहां खेत में कुएं को गहरा किया जा रहा था। राजस्थान और भोपाल की टीम को काम करने का ठेका दिया था। रायसेन और बुधनी से मजदूर काम करने आए थे।
Created On :   15 Jan 2025 3:44 PM IST