संभल हिंसा केस: जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली को यूपी पुलिस ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार

- जामा मस्जिद में 19 नवंबर और 24 नवंबर को हुए सर्वें
- दूसरे सर्वे में हुई थी हिंसात्कम अहिंस
- जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश पुलिस ने संभल में हुई हिंसा के केस में जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली को गिरफ्तार किया है। अली को पहले पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, इसके बाद अली को अरेस्ट कर लिया । ये पहला मौका है जब हिंसा केस में दर से पूछताछ हो रही थी।
मिली जानकारी के मुताबिक जामा मस्जिद में 19 नवंबर और 24 नवंबर को हुए दोनों सर्वों में एडवोकेट कमीशन सर्वे के दौरान सर्वे टीम के साथ एडवोकेट जफर अली मौजूद थे। दूसरे सर्वे के दौरान वहां भीड़ इकट्ठा हुई, इसी दौरान अली सर्वे टीम का साथ छोड़कर बाहर आ गए थे।
कहा यह भी जा रहा है कि इस दौरान उनकी भीड़ से बातचीत हुई थी। जांच कर रही एसआईटी टीम यहीं जानने के लिए अली से पूछताछ करना चाहती है। कि भीड़ से उनकी क्या बात हुई थी। आपको बता दें दूसरे सर्वे के दौरान भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया था, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई। जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम जारी है, साथ ही मस्जिद की सजावट के लिए दिल्ली से लाई गई LED फोकस लाइटों को भी लगाया गया है।
Created On :   23 March 2025 3:13 PM IST