Chhindwara News: बाड़ी में गांजे का बगीचा... 2 लाख रुपए कीमती गांजे के पौधे जब्त, सिंगोड़ी पुलिस ने दीघावानी में की कार्रवाई
- घर के पीछे बाड़ी में शख्स ने गांजे का बगीचा लगाया
- पुलिस ने 18 किलो 108 ग्राम वजनी गांजे के पौधों को किया जब्त
- एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज
Chhindwara News: सिंगोड़ी के ग्राम दीघावानी में एक शख्स ने अपने घर के पीछे बाड़ी में गांजे का बगीचा लगा लिया था। पुलिस टीम बुधवार को छापेमार कार्रवाई कर गांजे के एक हजार से अधिक छोटे-बड़े गांजे के पौधे जब्त किए है। 18 किलो 108 ग्राम वजनी गांजे के पौधों की कीमत 2 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
चौकी प्रभारी पकंज राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दीघावानी निवासी सुनील इनवाती के घर छापेमार कार्रवाई की गई थी। सुनील ने अपने घर के पीछे बाड़ी में गांजेे के पौधे लगाए थे। पुलिस टीम ने यहां से 1 हजार से अधिक छोटे-बड़े गांजे के पौधे जब्त किए है। 18 किलो 108 ग्राम वजनी गांजे के पौधों की कीमत दो लाख रुपए आंकी जा रही है। आरोपी सुनील के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
कार्रवाई करने वाली टीम-
गांजा कारोबारी की धरपकड़ करने वाली टीम में चौकी प्रभारी पंकज राय, प्रधान आरक्षक रामदयाल मरावी, सुजान ङ्क्षसह, आरक्षक इकलेश, गुरमुख, पीयुष, दिव्या और नगर सैनिक शिवशंकर शामिल है। एसपी अजय राणा ने टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
Created On :   20 Dec 2024 9:50 AM IST