Chhindwara News: एक स्टे्रचर पर तीन घायलों को बैठाकर एक्सरे कराने ले जाते परिजन, सांसद के आने पर सीएस समेत पूरा स्वास्थ्य अमला सेवा में जुट गया
- एक स्ट्रेचर पर तीन मरीज बैठकर एक्सरे रूम की ओर जा रहे हैं
- इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई
- 18 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती है
Chhindwara News: जिला अस्पताल में बुधवार को सामने आई दो तस्वीरें शासन-प्रशासन के दावों की असलियत बताने काफी मानी जा सकती हैं। पहली तस्वीर दोपहर 2:05 बजे की है, जब एक स्ट्रेचर पर तीन मरीज बैठकर एक्सरे रूम की ओर जा रहे हैं। स्ट्रेचर को धक्का अस्पताल का स्टॉफ नहीं बल्कि इन मरीजों के परिजन लगाते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर 4:03 बजे बिल्कुल उलट है। इस वक्त जिला अस्पताल में सांसद बंटी विवेक साहू दुघर्टना में घायल उन्हीं मरीजों से मिलने पहुंचे जिन्हें पहली तस्वीर में स्ट्रेचर पर बैठाकर उनके परिजन ले जाते नजर आए थे। सांसद के पहुंचते ही डीन व सिविल सर्जन से लेकर लगभग पूरा अमला वार्ड में इन्हीं मरीजों के पलंग के आसपास मौजूद नजर आया। जनप्रतिनिधि के समक्ष मरीजों की देखभाल व व्यवहार ऐसा कि मानो जिला अस्पताल में हर वक्त मरीजों की ऐसी ही सेवा की जाती है। गौरतलब है कि सांवरी चौकी क्षेत्र के प्रधानघोघरी के समीप मजदूरों से भरा एक वाहन खाई में गिर गया था। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं 18 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती है।
सांसद ने घायलों से की मुलाकात
इधर सांसद बंटी विवेक साहू ने दुर्घटना में घायल मरीज और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सभी का स्वास्थ्य लाभ जाना और चिकित्सकों से जानकारी लेकर सभी को बेहतर इलाज देने कहा।
घायलों को दी आर्थिक मदद
बुधवार दोपहर को घायलों से मुलाकात के दौरान सांसद विवेक बंटी साहू ने घायल जमुना पिता फलकराम, जूना पति सुखदेव, सुक्को पिता बूदी, अर्जुन पिता शंकर, मनकलाल पिता झम्मर को दस-दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है। इसके अलावा मृतका रूनी पति महतराम के परिजन को बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है।
फोटो
- समय 2 बजकर 5 मिनट
- कैप्शन- एक स्ट्रेचर पर तीन घायल महिलाओं को लेकर जाते परिजन, जबकि हर मरीज को अलग स्ट्रेचर मिलना चाहिए था।
- समय 4 बजकर 3 मिनट
- कैप्शन- सांसद विवेक बंटी साहू की मौजूदगी में पूरा स्वास्थ्य अमला महिला के स्वास्थ्य की जानकारी लेता।
इमरजेंसी थी इसीलिए एक स्ट्रेचर पर भेजे तीन मरीज- वार्ड इंचार्ज
फीमेल सर्जिकल वार्ड इंचार्ज प्रीति बैस का कहना है कि घायलों का इमरजेंसी में एक्सरे कराना था। इस वजह से एक स्ट्रेचर पर तीन मरीजों को बैठाकर एक्सरे रूम भेजा गया था। इस दौरान वार्ड से दो कर्मचारियों को मरीज के साथ एक्सरे रूम भेजा गया था। वार्ड में दो स्टे्रचर और एक व्हील चेयर है इनमें से एक स्ट्रेचर और व्हील चेयर पर मरीज को जांच के लिए भेजा गया था।
क्या कहते हैं अधिकारी
सडक़ हादसे में घायल सभी मरीजों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है। यदि वार्ड स्टाफ द्वारा इस तरह की लापरवाही बरती जा रही है तो नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा और दोषी स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ.नरेश गुन्नाडे, सीएस, जिला अस्पताल
Created On :   21 Nov 2024 10:29 PM IST