मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में की गईं योग दिवस को सफल बनाने की व्यापक तैयारियां, सीएम मोहन यादव बनेंगे भोपाल में होने वाले मुख्य कार्यक्रम का हिस्सा

मध्यप्रदेश में की गईं योग दिवस को सफल बनाने की व्यापक तैयारियां, सीएम मोहन यादव बनेंगे भोपाल में होने वाले मुख्य कार्यक्रम का हिस्सा
  • 21 जून को मनाया जाएगा दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
  • सीएम मोहन यादव भोपाल के कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित
  • पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे श्री अन्न संवर्धन योजना का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कल यानी 21 जून को भारत समेत दुनिया भर में दसवां विश्व योग दिवस मनाया जायेगा। मध्य प्रदेश में भी इस खास दिन को सफल बनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राज्य के सभी जिल, तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायत सामूहिक योग आयोजित किये जायेंगे। वहीं मुख्य कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होगा। इसकी शुरुआत सुबह 6 बजे से होगी।

सीएम मोहन यादव होंगे शामिल

भोपाल में होने वाले योग दिवस के प्रमुख कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे। इसके साथ कैबिनेट शामिल मंत्रियों को भी अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही श्री अन्न संवर्धन योजना का शुभारंभ भी किया होगा जो कि पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअली किया जाएगा। बता दें कि ये योजना मोटे अनाज (मिलेट्स) उत्पादक किसानों को अपने उत्पादों का सही दाम देने और अन्य किसानों को मिलेट्स उत्पादन के लिये प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लागू की जा रही है।

इससे पहले दिल्ली पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, "प्रदेश वासियों, देशवासियों और पूरे विश्व को योग दिवस की बहुत-बहुत बधाई। योग के माध्यम से निरोग होने का एक बड़ा अभियान चला है। हमारी सरकार भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। कल, 21 जून को ही हमारे सूर्य भगवान अपनी कक्षा बदलते हैं। ये दिन प्रकृति को समझने का एक अलग मौका देता है।"

इन जिलों में शामिल होंगे कैबिनेट के अन्य मंत्री

मंत्री कुंवर विजय शाह खंडवा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर, मंत्री राकेश सिंह जबलपुर, मंत्री करण सिंह वर्मा सीहोर, मंत्री उदय प्रताप सिंह नर्मदापुरम, मंत्री सम्पतिया उइके मंडला, मंत्री तुलसीराम सिलावट देवास, मंत्री एदल सिंह कंषाना श्योपुर, मंत्री निर्मला भूरिया झाबुआ, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर, मंत्री विश्वास सारंग विदिशा, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर, मंत्री नागर सिंह चौहान अलीराजपुर, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना, मंत्री राकेश शुक्ला भिण्ड, मंत्री चेतन काश्य रतलाम, मंत्री इंदर सिंह परमार शाजापुर एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कृष्णा गौर हरदा, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी छिंदवाड़ा, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल अनूपपुर, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल राजगढ़, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन सिंह पटैल दमोह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नारायण सिंह पंवार बैतूल, राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल रायसेन, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी सतना, राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार छतरपुर और राज्य मंत्री राधा सिंह सिंगरौली जिले में शामिल होंगे।

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत साल 2015 में हुई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी पहल संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 सितंबर 2014 को की थी। उनके प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन प्राप्त हुआ। इसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस रूप में मनाने की घोषणा की। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य योग से होने वाले लाभ के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

Created On :   20 Jun 2024 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story