New Delhi News: सरकार ने पीएसएस के तहत तुअर - उड़द और मसूर की दालों की खरीद को मंजूरी दी

- तुअर के उत्पादन का 100% एमएसपी पर खरीदने के लिए प्रतिबद्ध
- तुअर के प्रमुख उत्पादक राज्यों में खरीद जारी
New Delhi News. केंद्र सरकार ने दालों के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने में योगदान देने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए, खरीद वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के उत्पादन के 100 प्रतिशत के बराबर मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत तुअर (अरहर), उड़द और मसूर की खरीद को मंजूरी दी है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने बजट 2025 में यह भी घोषणा की है कि देश में दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसियों अर्थात नैफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से वर्ष 2028-29 तक अगले चार वर्षों के लिए राज्य के उत्पादन का 100 प्रतिशत तुअर (अरहर), उड़द और मसूर की खरीद की जाएगी। इस पर अमल करते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ 2024-25 सीजन के दौरान पीएसएस के अंतर्गत महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश राज्यों में कुल 13.22 लाख मीट्रिक टन तुअर (अरहर) की खरीद को मंजूरी दी है।
केंद्रीय मंत्री ने किसानों के हित में आंध्र प्रदेश में खरीद अवधि को 90 दिनों से आगे 30 दिन बढ़ाकर 22 मई 2025 तक करने को भी मंजूरी दी है। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, और तेलंगाना में नैफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से एमएसपी पर खरीद जारी है और 22 अप्रैल तक इन राज्यों में कुल 3.92 लाख मीट्रिक टन तुअर (अरहर) की खरीद की गई है, जिससे इन राज्यों के 2,56,517 किसान लाभान्वित हुए हैं।
Created On :   23 April 2025 6:52 PM IST