New Delhi News: एनपीसीआईएल ने एमईआईएल को 12 हजार करोड़ का दिया ऑर्डर

- कर्नाटक के कैगा में दो 700 मेगावाट क्षमता के परमाणु रिएक्टर के निर्माण का ऑर्डर
- एनपीसीआईएल ने एमईआईएल को 12 हजार करोड़ का दिया ऑर्डर
New Delhi News. भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम (एनपीसीआईएल) ने मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) को कर्नाटक के कैगा में दो 700 मेगावाट क्षमता के परमाणु रिएक्टर के निर्माण का ऑर्डर दिया है। इन दोनों ही परमाणु रिएक्टर यूनिट की अनुमानित लागत 12,800 करोड़ रुपए है। एमईआईएल के निदेशक (परियाजनाएं) सीएच पी सुब्बैया को यह ऑर्डर सौंपा गया। खास बात यह कि कंपनी ने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड और लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड को बाेली में पछाडकर यह परियाेजना हासिल की है।
एनपीसीआईएल द्वारा दिया जाने वाला अब तक का यह सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। वहीं एमईआईएल का परमाणु रिएक्टर क्षेत्र में पहला कदम है. जो भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में काफी मददगार साबित होगी। श्री सुब्बैया ने कहा कि यह अनुबंध कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण परियोजना और परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में हमारे रणनीतिक प्रवेश का प्रतिनिधित्व करता है।
Created On :   23 April 2025 7:00 PM IST