हादसा: मेन लाइन से बांस में उतरा करंट, दो झुलसे, एक मृत

मेन लाइन से बांस में उतरा करंट, दो झुलसे, एक मृत
  • अंजाने में बांस के सम्पर्क में आए
  • ऊपरी सिरा मेन लाइन में टच होने के कारण करंट लगा
  • मदन की हालत चिंताजनक बनी

डिजिटल डेस्क, सतना। सतना के रामपुर बघेलान थाना अंतर्गत डेंगरहट गांव में मेन लाइन से बांस में उतरे करंट के सम्पर्क में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह झुलस गया। पुलिस ने बताया कि अजय आदिवासी पुत्र सहदेव 28 वर्ष और मदन आदिवासी पुत्र कुमारे 45 वर्ष, सोमवार की सुबह खेत की तरफ गए थे।

तकरीबन 8 बजे वापसी में दोनों लोग रास्ते पर बांस के झुरमुर के बगल से गुजरने लगे, तभी अंजाने में बांस के सम्पर्क में आ गए, जिसका ऊपरी सिरा मेन लाइन में टच होने के कारण करंट प्रवाहित हो रहा था। इसके चलते एक-एक कर अजय व मदन भी करंट की चपेट में आकर झुलस गए।

घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने किसी तरह दोनों को बांस से दूर किया और एम्बुलेंस से आनन-फानन संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा ले गए, जहां डॉक्टर ने देखते ही अजय को मृत घोषित कर दिया, तो वहींमदन को भर्ती कर लिया गया, जिसकी हालत चिंताजनक बनीहुई है।

Created On :   25 Jun 2024 9:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story