कार्रवाई: जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, अवैध कॉलोनियों में शामिल जमीन की बिक्री पर लगाया गया प्रतिबंध

जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, अवैध कॉलोनियों में शामिल जमीन की बिक्री पर लगाया गया प्रतिबंध
  • जिला कलेक्टर तरूण भटनागर ने जारी किया आदेश
  • शहर और विशिष्ट ग्राम में अवैध कॉलोनियों की बिक्री पर लगाई रोक
  • प्रशासन की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहर व विशिष्ट ग्राम में अवैध कॉलोनियों पर कलेक्टर तरूण भटनागर ने बिक्री पर रोक लगा दी है। इसमें नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत ग्राम भुईबांध के खसरा क्रमांक 349, नरसरहा के खसरा क्रमांक 24/1, मतनी के खसरा क्रमांक 26/2, शहडोल के खसरा क्रमांक 289, 290 एवं 291, ग्राम सौखी के खसरा क्रमांक 120 एवं ग्राम सोहागपुर के खसरा क्रमांक 300, 1108, 1109, 1110, 1476, 298, 299 पर नलिनी सिंह, सुनील खरे, जया खरे, रतिया काछी, राजा सराफ, अनीश कुमार गुप्ता, इकबाल अहमद, विजय बहादुर सिंह, अजय बहादुर सिंह, अनिल बहादुर सिंह, बिन्दुराम तिवारी, सुनीता तिवारी, प्रभा मिश्रा एवं प्रमोद कुमार तिवारी के द्वारा अवैध कालोनी का निर्माण किया जाना शामिल है।

कलेक्टर ने बताया कि भूमि में अवैधानिक तरीके से कालोनी का निर्माण होने से मध्यप्रदेश नगरपालिका (कालोनी विकास) नियम, 2021 एवं नवीन संशोधन दिनांक 25 मई 2023 के नियम-23 एवं 24 एवं नगरपालिका अधिनियम, 1961 की धारा 339-ग के तहत कार्यवाही / दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने का प्रावधान है। संबंधितों को नोटिस जारी कर जवाब चाहा गया है। साथ ही प्रकरण के अंतिम निराकरण अथवा आगामी आदेश पर्यंत प्रभावित भूमियों के समस्त बटांकनों के क्रय-विक्रय को प्रतिबंधित किया गया है।

इस बीच शहर में आबादी के बीच ही कई स्थानों पर नियमों को ताक पर रखकर बनी कॉलोनियों पर कार्रवाई नहीं होने से प्रशासन की कार्रवाई सवाल उठ रहे हैं जहां सडक़, पार्क व एलआईजी आवास नहीं हैं।

Created On :   17 Jun 2024 1:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story