मध्यप्रदेश: तपोभूमि चौपडा मंदिर में कलेक्टर व डीएफओ ने किया फलदार पौधों का रोपण, श्री प्राणनाथ मंदिर के ट्रस्टी भी रहे उपस्थित

तपोभूमि चौपडा मंदिर में कलेक्टर व डीएफओ ने किया फलदार पौधों का रोपण, श्री प्राणनाथ मंदिर के ट्रस्टी भी रहे उपस्थित
  • तपोभूमि चौपडा मंदिर में कलेक्टर व डीएफओ ने किया फलदार पौधों का रोपण
  • श्री प्राणनाथ मंदिर के ट्रस्टी भी रहे उपस्थित
  • वहीं पन्ना में महामति प्राणनाथ जी का मंदिर स्थित है

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मंदिरों की पवित्र नगरी पन्ना में प्राचीन सिद्ध स्थल तपोभूमि श्री चौपडा मंदिर के प्रांगण में बुधवार को पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार एवं डीएफओ गर्वित गंगवार सहित श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के न्यासियों द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया। विशेष बात यह रही की वृक्षारोपण स्थल का नाम श्री राज की बगिया रखा गया तथा इसमें विशेष किस्म के फलदार वृक्ष लगाए गए।

इस अवसर पर कलेक्टर ने सेब का पौधा लगाया गया तो वहीं डीएफओ ने शहतूत का पौधा लगाया गया। इसके अलावा मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अमरेश शर्मा गोपाल द्वारा संतरे का, सचिव अभय शर्मा ने लीची का पौध रोपण किया। वही ट्रस्टी चंद्रकृष्ण त्रिपाठी, प्रमोद शर्मा, दिनेश शर्मा, रणजीत शर्मा, तिलक राज शर्मा व राकेश कुमार शर्मा के साथ-साथ श्री प्राणनाथ ग्रीन कॉरिडोर के संयोजक आशीष शर्मा ने भी फलदार पौधों का रोपण किया गया।

अधिकांश ट्रस्टियों द्वारा सपत्निक मिलकर पौधारोपण किया गया एवं उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया गया। वहीं पन्ना में महामति प्राणनाथ जी का मंदिर स्थित है। ट्रस्ट के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत प्राणनाथ ग्रीन कॉरिडोर के 5 किलोमीटर लंबी बाईपास का कार्य भी तेजी के साथ करवाया जा रहा है।

Created On :   8 Aug 2024 12:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story