Pahalgam Attack: 'PM के नेतृत्व पर रखें भरोसा', कानपुर में बोले सीएम योगी, शुभम के परिवार से की मुलाकात, अंतिम विदाई आज

- कानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ
- शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले
- की पहलगाम हिंसा की निंदा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी का गुरुवार (24 अप्रैल) को अंतिम संस्कार है। आज राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कानपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने शुभम के परिवार से भी मुलाकात की है। सीएम ने कहा कि न केवल देश ने बल्कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने इस घटना की निंदा की है। यह घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है। निर्दोष पर्यटकों पर हमला, बहन बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए, यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है। खासतौर पर भारत में यह कतई स्वीकार्य नहीं है।
#WATCH | Kanpur | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath arrives at the residence of Shubham Dwivedi, who was killed in the #PahalgamTerrorAttack, and interacts with the grieving family pic.twitter.com/cX7i5uoDaD
— ANI (@ANI) April 24, 2025
'पीएम के नेतृत्व पर भरोसा रखें'
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत सरकार की आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की जो नीति रही है, वह प्रभावी ढ़ंग से आतंकवाद का निस्तनाबूत करेगी। कल इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में CCS की बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं, गृह मंत्री ने स्वयं उन क्षेत्रों का दौरा किया और आगे की रणनीति के साथ ही आतंकवाद और उग्रवाद के खात्मे की नई पहले के साथ पूरा भारत आगे बढ़ रहा है। पूरे भारत को इस दुखद घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रखना चाहिए।
हमारी संवेदना परिवार के साथ- सीएम
यूपी सीएम ने कहा कि मैंने अभी शुभम द्वीवेदी के परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की है। परिवार के लोगों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। दुख की इस घड़ी में पूरा देश इस अमानवीय और बर्बर कृत्य की निंदा करता है। हम इस बात के लिए भी आश्वस्त करते हैं कि जिस तरह से वहां पर उन आतंकवादियों ने कृत्य किए हैं, इसी प्रकार से आतंकवादियों और उनके आकाओं को उसकी सजा जरूर मिलेगी। हम और हमारी डबल इंजन की पूरी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। यह डबल इंजन की सरकार है और यह सरकार इस प्रकार की किसी भी बर्बर और अमानवीय घटना को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करना जानती है। जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनके प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति देखने को मिलेगी
#WATCH | #PahalgamTerrorAttack | Kanpur: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "On April 22, a terrorist attack took place in J&K's Pahalgam in which one person from Kanpur was killed. Shubham Dwivedi got married two months ago, and he was killed in the terror attack there. This… pic.twitter.com/JCIPOCW4Ea
— ANI (@ANI) April 24, 2025
Created On :   24 April 2025 11:27 AM IST