Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 जवान शहीद, फायरिंग जारी

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 जवान शहीद, फायरिंग जारी
  • उधमपुर में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच फायरिंग
  • हर तरफ से घिरे आतंकवादी
  • 1 जवान ने गंवाई जान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के डूडू-बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार (24 अप्रैल) सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। फायरिंग में एक जवान के शहीद होने की खबर सामने आई है। वहीं, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को हर तरफ से घेर रखा है। सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। मंगलवार को पहलगाम हें हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारतीय सुरक्षाबल सुपर एक्टिव मोड में हैं।

पहलगाम में आतंकी हमला

यह मुठभेड़ ऐसे समय पर हो रही है जब दो दिन पहले ही यानि मंगलवार (22 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। आतंकवादियों ने पहले पर्यटकों से उनका मजहब पूछा, फिर गोलियां चला दीं। हमले में अब तक 26 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। हमले के बाद सुरक्षाबल एक्शन मोड में आ गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आपको बता दें कि, इस आतंकी हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह कसूरी का जिम्मेदार बताया जा रहा है। बुधवार को दिल्ली में हुई CCS की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए गए हैं।

जैश के तीन आतंकी ढेर

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। चातरी के नैदगाम के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने जैश के 3 आतंकी को ढेर किया था। जिनके पहचान जैश कमांडर सैफुल्लाह, बाशा और फरमान के रूप में हुई। इन सभी पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था। यह कार्रवाई सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन के तहत हुई थी।

Created On :   24 April 2025 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story