Chhindwara News: जुआफड़ पर रेड...! भगदड़ के बाद से एक युवक गायब, कुएं के पास मिले जूते, तलाश में कुआं खंगाल रही पुलिस

जुआफड़ पर रेड...! भगदड़ के बाद से एक युवक गायब, कुएं के पास मिले जूते, तलाश में कुआं खंगाल रही पुलिस
  • जुए पर पुलिस कार्रवाई से मची भगदड़ के बाद एक युवक गायब
  • पूरे शहर में है यह चर्चाएं
  • टीआई का दावा, पुलिस ने नहीं की रेड

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के काराबोह रिंगरोड से लगे लॉ कॉलेज के पीछे सुनसान और पहाड़ी इलाके में रविवार शाम मनोरंजन के लिए खेल रहे जुए पर रेड कार्रवाई से मची भगदड़ के बाद से एक युवक गायब है। काफी तलाश के बाद घटनास्थल के समीप एक कुएं के पास युवक के जूते मिले हैं। सोमवार सुबह कुएं में युवक की तलाश की जा रही है। देर शाम तक युवक का पता नहीं लगा था। पुलिस और परिजन युवक की तलाश कर रहे हैं।

देहात थाने में राजपाल चौक निवासी राजा चौरसिया ने पुलिस को शिकायत में बताया कि रविवार शाम 6.30 बजे वह अपने साथी नीरज साहू, प्रजीत चौरसिया, नूर खान, विजय कुकरेजा, जिशान अली, पाली राजपूत, राहुल ठाकुर, समीर खान, रूपेन्द्र एवं अन्य छह से सात लोग कारोबाह एलएलबी कॉलेज के पीछे झाडिय़ों में बैठकर पार्टी मना रहे थे और मनोरंजन के लिए ताश पत्ते खेल रहे थे। तभी खेत की तरफ से किसी की आवाज आई पुलिस आ रही है तो हम सभी वहां से भाग गए। करीब एक घंटे बाद सभी लोग रोड पर आए तो नीरज साहू नहीं था। इस शिकायत के आधार पर पुलिस सिल्लेवानी निवासी 37 वर्षीय नीरज पिता नारायण साहू की तलाश कर रही है।

पूरे शहर में है यह चर्चाएं

युवक के लापता के बाद शहर में चर्चा है कि कारोबाह में पिछले एक सप्ताह से जुआफड़ चल रहा था। रविवार शाम लगभग पांच बजे जुआफड़ शुरू हुआ था। सात बजे के आसपास पुलिस की गाडिय़ां मौके पर पहुंची थी। पुलिस को देख सभी युवक मौके से भाग निकले। इसके बाद से एक युवक लापता है।

टीआई का दावा, पुलिस ने नहीं की रेड

इस मामले में टीआई गोविंद राजपूत का कहना है कि थाने की पुलिस टीम ने कोई रेड कार्रवाई नहीं की हैै। रविवार देर रात राजा चौरसिया ने थाने आकर नीरज साहू के लापता होने की शिकायत की है। जिसके आधार पर नीरज की तलाश की जा रही है।

कुएं में पास मिले नीरज के जूते

भगदड़ में शामिल नीरज साहू के जूते एक कुएं के पास मिले है। भागते वक्त कुएं में गिरने की संभावना जताई जा रही है। सोमवार सुबह से होमगार्ड की रेस्क्यू टीम कुएं में युवक की तलाश कर रही है। तैराकों की टीम ने कुएं में उतरकर भी तलाश की, लेकिन देर शाम तक युवक का पता नहीं लगा था।

ऐसा था पूरा घटनाक्रम

  • रविवार शाम 7 बजकर 15 मिनट पर पुलिस आने की सूचना पर भगदड़ मची।
  • रविवार शाम 7 बजकर 26 मिनट से नीरज का मोबाइल बंद आ रहा है।
  • रविवार देर रात 3 बजकर 30 मिनट पर राजा और साथियों ने पुलिस को सूचना दी।
  • सोमवार सुबह से कुएं में युवक की तलाश की जा रही है।

Created On :   12 Nov 2024 12:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story