Chhindwara News: पंचायत भवन के लिए ग्रामीणों ने डाला डेरा, नवीन ग्राम पंचायत मोहलीमाता माल में स्वीकृत भवन बनाने की मांग

- ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भवन के प्रस्तावित स्थल पर बनाए जाने की मांग की
- नवीन ग्राम पंचायत मोहलीमाता माल में स्वीकृत भवन बनाने की मांग
- मोहलीमाता माल में वर्ष 2022 में नई ग्राम पंचायत का दर्जा मिला है
Chhindwara News | ग्राम पंचायत भवन के प्रस्तावित स्थल पर बनाए जाने की मांग का ज्ञापन लेकर आए ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को आए इन ग्रामीणों ने कार्यालय के सामने ही डेरा जमा लिया और जल्द प्रस्तावित स्थल ग्राम पंचायत मोहलीमाता माल में ही पंचायत भवन बनाए जाने की मांग रखी।
ग्रामीणों ने ज्ञापन के जरिए बताया कि तामिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहलीमाता माल के ग्राम मोहलीमाता माल में वर्ष 2022 में नई ग्राम पंचायत का दर्जा मिला है। इसमें मोहलीमाता माल, मोहलीमाता रैयत और खिरेटी रैयत को शामिल किया गया है। यहां पर पिछले दिनों नया पंचायत भवन स्वीकृत किया गया है जिसका स्थल चयन से लेकर सारी प्रक्रिया हो चुकी है। लेकिन यहां पर ग्राम मोहलीमाता रैयत के पास पंचायत भवन बनाए जाने की कुछ लोगों ने मांग रखी है जबकि यहां पर शासन की भूमि उपलब्ध नहीं है।
ज्ञापन के जरिए ग्रामीणों की सुविधाओं को देखते हुए प्रस्तावित ग्राम पंचायत भवन मोहलीमाता माल में कराए जाने की मांग रखी है। यहां ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम मोहलीमाता माल के आश्रित ग्राम मोहली रैयत और खिरेटी रैयत के बीच में आने से दोनों गांवों की सुविधा होगी।
Created On :   20 March 2025 2:04 AM IST