उत्तर प्रदेश: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चलाकर किया गया 506 वाहनों का चालान, अभियान चलाकर किया गया वाहन चालकों को किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूक
- यातायात पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान
- 506 वाहनों का किया चालान
- यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक
डिजिटल डेस्क, भदोही। द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में सोमवार को यातायात प्रभारी व जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न चौराहों, तिराहों पर भ्रमण किया गया। जहां ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा व बस चालकों आदि को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर गलत दिशा में खड़े वाहनों, स्पीड, पार्किंग के विरुद्ध संपूर्ण जनपद में विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नियमों के शत-प्रतिशत पालन हेतु जागरूक किया गया। वाहनों पर रेट्रोरिफ्लेक्टर लगाया गया। यातायात नियमों की जानकारी के लिए पम्पलेट वितरित किया गया।
साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रर्वतन की कार्रवाई करते हुए वाहनों के नंबर प्लेटों पर अनाधिकृत रूप से जाति सूचक, धर्म सूचक व अन्य आपत्तिजनक टिप्पणी लिखें 202 वाहनों का चालान, मॉडिफाई साइलेंसर का प्रयोग करने वाले 19 वाहन चालकों, खतरनाक तरीके, तेज रफ्तार से वाहन चलाना वाले 22 वाहन चालकों, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने वाले 26 वाहन चालकों ,रेसिंग एवं स्टंट बाईकर कार चालकों-16 का चालान, तीन सवारी वाले 213 तथा ड्रिंक एंड ड्राइविंग वाले 8 वाहन चालक सहित कुल-506 वाहनों का नियमानुसार चालान किया गया। सभी से वाहन चलाते समय सीटबेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने के लिए अपील की गई। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों के माध्यम से भी वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर नियमों के पालन के लिए अपील की जा रही है।
Created On :   18 Dec 2023 2:45 PM GMT