चुनावी यात्राएं और मांगें: मुरैना से निकली भीम जन जागृत यात्रा का भोपाल बुद्ध महाविहार में हुआ समापन, पद यात्रा में शामिल हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह

मुरैना से निकली भीम जन जागृत यात्रा का भोपाल बुद्ध महाविहार में हुआ समापन, पद यात्रा में शामिल हुए  पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
  • भीम जन जागृत पद यात्रा
  • 23 वें दिन भोपाल पहुंची
  • बुद्ध विहार में हुआ समापन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुरैना से निकली भीम जन जागृत पद यात्रा का आज रविवार दोपहर1 बजे मैत्रीय बुद्ध भूमि महाविहार कोलार में समापन हुआ। राजधानी के रोशनपुरा चौराहा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के साथ कांग्रेस के कई नेता यात्रा में शामिल हुए। सांसद सिंह ने यात्रा में 10 सूत्रीय मांगों के साथ नारे लगाए।

500 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर चुकी यह यात्रा प्रदेश के कई जिलों से होकर गुजरी। युवा शिक्षक राजवीर अग्निहोत्री के नेतृत्व में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली गई जागृत यात्रा मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, व्यावरा, राजगढ़, श्यामुपर होते हुए आज सुबह भोपाल पहुंची। यात्रा के बीच बीच में तेज धूप, गर्मी तो कहीं कहीं बारिश से समस्या पैदाएं हुई, लेकिन दृढ़ विश्वास से यात्रा अपने समापन स्थल पर पहुंची।

आपको बता दें 19 अगस्त को मुरैना से शुरू हुई पद यात्रा 23 दिन बाद भोपाल पहुंची। ग्वालियर, बरई, घाटीगांव, दौरार, मोहना, सुभाषपुरा, सतनवाड़ा, शिवपुरी, गुना, ब्यावरा होते हुए यात्रा झीलों की नगरी भोपाल में पहुंची। जहां यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। दस सूत्रीय मांग में बैकलॉग पदों पर भर्ती,पदोन्नति में प्रतिनिधित्व, 2अप्रैल 2018 के झूठे केसों की वापसी, बौद्ध विहार व भिक्खुओं पर होने वाले हमले,भूमिहीनों को पट्टे देने की मांग समेत रोजगार और शिक्षकों से जुड़ी कई प्रमुख मांगें शामिल है। स्थानीय इलाकों से यात्रा निकलने के दौरान काफी समर्थन प्राप्त हुआ।

Created On :   10 Sept 2023 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story