Mumbai News: जो लोग कभी विमान में नहीं बैठे, उन्हें शिंदे बिठाकर आ रहे हैं- नरेश म्हस्के

जो लोग कभी विमान में नहीं बैठे, उन्हें शिंदे बिठाकर आ रहे हैं- नरेश म्हस्के
  • शिंदे के सांसद के बयान पर उद्धव गुट ने साधा निशाना
  • विमान में शिंदे लोगों को बिठाकर आ रहे हैं- नरेश म्हस्के
  • आतंकवादियों के मैसेज समझने के लिए हिंदी क्या उर्दू भी सीखनी चाहिए- संजय गायकवाड

Mumbai News. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र के लोगों को घाटी से निकालने का काम राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन भी श्रीनगर में डेरा डाले हुए हैं। इस बीच शिवसेना (शिंदे) सांसद नरेश म्हस्के का एक असंवेदनशील बयान सामने आया है। म्हस्के ने गुरुवार को बालासाहेब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो लोग कभी विमान में नहीं बैठे थे, उन्हें एकनाथ शिंदे विमान से लेकर आ रहे हैं। म्हस्के के बयान पर शिवसेना (उद्धव) नेता सुषमा अंधारे ने निशाना साधते हुए कहा कि शिंदे गुट ने जम्मू कश्मीर में फंसे हुए लोगों पर कोई उपकार नहीं किया है। सिर्फ सरकार अपनी जिम्मेदारी निभा रही है।

नरेश म्हस्के ने क्या कहा?

म्हस्के ने कहा कि वर्धा और नागपुर के करीब 45 लोग जम्मू कश्मीर घूमने के लिए गए थे। लेकिन आतंकी हमले के बाद वहां फंस गए। स्थानीय प्रशासन ने इन्हें बाद में सीआरपीएफ कैंप पहुंचा दिया। म्हस्के ने कहा कि ये 45 लोग अपने जीवन में कभी विमान में नहीं बैठे थे, लेकिन एकनाथ शिंदे ने इन लोगों को विमान से लाने की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री शिंदे के श्रीनगर जाने से वहां पर मौजूद अधिकारियों को प्रोत्साहन मिला है और काम करने की प्रेरणा मिली है। लेकिन विपक्ष के कुछ लोग इसे श्रेयवाद की लड़ाई बता रहे हैं।

उधर म्हस्के के बयान पर शिवसेना (उद्धव) नेता सुषमा अंधारे ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले में विपक्ष सरकार के साथ खड़ा हुआ है। लेकिन सत्ता पक्ष के नेताओं को संभलकर बोलने की जरूरत है। अंधारे ने कहा कि शिंदे के सांसद नरेश म्हस्के कहते हैं कि जिन लोगों ने विमान तक नहीं देखा, उन्हें शिंदे विमान से लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं म्हस्के से पूछना चाहती हूं कि क्या राज्य के लोगों को विमान से लाकर शिंदे गुट ने कोई उपकार किया है? अंधारे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद कह चुके हैं कि जम्मू कश्मीर में फंसे हुए सभी लोगों को राज्य सरकार अपने खर्चे पर वापस लेकर आएगी। ऐसे में शिंदे गुट पीड़ित लोगों के नाम पर श्रेयवाद क्यों कर रहा है।

आतंकवादियों के मैसेज समझने के लिए हिंदी क्या उर्दू भी सीखनी चाहिए- संजय गायकवाड

शिवसेना (शिंदे) विधायक संजय गायकवाड का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने हिंदी के अलावा उर्दू सीखने की वकालत की है। गायकवाड़ ने कहा कि पिछले कई दिनों से हिंदी को लेकर महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजी चल रही है। लेकिन लोगों को हिंदी सीखनी चाहिए क्योंकि पूरे देश में हिंदी में ही वार्तालाप होता है। गायकवाड़ ने कहा कि अब तो आतंकवादियों के मैसेज समझने के लिए हिंदी क्या उर्दू भी सीखनी चाहिए। दरअसल पहलगाम में हुए हमले में आतंकवादी उर्दू भाषा में बात करते हुए नजर आए थे। इसके बाद गायकवाड़ ने इसी बातचीत का हवाला देते हुए उर्दू सीखने की बात कही।

Created On :   24 April 2025 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story