मध्यप्रदेश: आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्टो ने मांगी पुरानी पेंशन

आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्टो ने मांगी पुरानी पेंशन
  • राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्ट की बैठक का हुआ आयोजन
  • पुरानी पेंशन अनुमन्यता मिलने पर हुई चर्चा
  • बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्ट (2014 बैच) की पुरानी पेंशन अनुमन्यता दिलाये जाने की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश पाण्डेय ने की। बैठक में प्रदेश से आये सभी फार्मासिस्टों ने पुरानी पेंशन दिलाये जाने की आवाज उठाई। वक्ताओं का कहना है कि उन्हें वर्ष 2000 की विज्ञप्ति के आधार पर नियुक्त होने के कारण पुराने पेंशन की मॉग की गई है।

प्रान्तीय अध्यक्ष के संरक्षण में पुरानी पेंशन के सम्बन्ध में एक (2014) के फार्मेसिस्टों द्वारा एक कमेटी गठित की गई है। आज की बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश पाण्डेय के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरनाथ वर्मा, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष, प्रवेश कुमार सिंह प्रान्तीय आडीटर, राम मनोहर दूबे, आयोजक, अशोक पाण्डेय, दिलीप कुमार शुक्ला भी मौजूद रहे।

योगेन्द्र पटेल, सतीश चन्द्र गुप्ता, उमेश बाजपेयी, अनिल पाण्डेय, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, रामलाल तिवारी, अवधेश दीक्षित, राम करन चौहान, लवकुश मिश्रा, ओम प्रकाश यादव, राधेश्याम सैनी, अनिल कुमार सिंह, नन्दलाल यादव, शरद श्रीवास्तव, रघुपति श्याम त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Created On :   18 July 2024 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story