विधानसभा उपचुनाव 2024: विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव की अधिसूचना जारी, नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया हुई शुरू

विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव की अधिसूचना जारी, नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया हुई शुरू
  • विजयपुर और बुधनी में उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी
  • नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू
  • पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर और सीहोर जिले की बुधनी सीट पर चुनावी जंग की शुरूआत हो चुकी है। गुरुवार को श्योपुर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02-विजयपुर और सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156-बुधनी में उप निर्वाचन के संबंध में शुक्रवार (18 अक्टूबर) को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि श्योपुर और सीहोर जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता पूरी तरह से प्रभावशील है। उन्होंने बताया कि नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के पहले दिन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कोई भी नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ।

उपचुनाव का सम्पूर्ण कार्यक्रम

  • नाम-निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तारीख - 25 अक्टूबर
  • नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा - 28 अक्टूबर को
  • नाम वापसी की अंतिम तारीख - 30 अक्टूबर
  • मतदान - 13 नवम्बर को
  • मतगणना - 23 नवम्बर कोम

Created On :   19 Oct 2024 12:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story