बाबासाहेब की जयंती: अंबेडकर जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश को मिली नई सौगात, महू-नयी दिल्ली के बीच चलेगी नई ट्रेन

अंबेडकर जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश को मिली नई सौगात, महू-नयी दिल्ली के बीच चलेगी नई ट्रेन
  • महू से नई दिल्ली के बीच दौड़ेगी नई ट्रेन
  • एक्सप्रेस 20156 नई दिल्ली से प्रतिदिन रात 23.25 बजे चलेगी
  • डॉ अंबेडकर नगर से दोपहर 15.30 बजे चलकर सुबह 4.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश को डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर एक और एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है, जो डॉ अंबेडकर की जन्मस्थली स्थल महू से नई दिल्ली के बीच दौड़ेगी। सीएम डॉ मोहन यादव समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

आपको बता दें एक्सप्रेस क्रमांक 20156 नई दिल्ली से प्रतिदिन रात 23.25 बजे चलेगी और 848 किलोमीटर का सफर लगभग 13 घंटे में तय कर कोटा, नागदा, उज्जैन, देवास और इंदौर के रास्ते डॉ अंबेडकर नगर अगले दिन दोपहर 12.50 बजे पहुंचेगी। एक्सप्रेस क्रमांक 20155 प्रतिदिन डॉ अंबेडकर नगर से दोपहर 15.30 बजे चलकर सुबह 4.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।'

डॉ यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मुझे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आज बाबासाहेब की जयंती की पूर्व संध्या पर डॉ. अम्बेडकर नगर - नई दिल्ली 20155/56 एक्सप्रेस रेल सेवा को और अधिक सुदृढ़ करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं केंद्रीय राज्य मंत्री बहन सावित्री ठाकुर , इंदौर सांसद शंकर ललवानी और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार के साथ नई ट्रेन सेवा का हरी झंडी (वर्चुअली) दिखाकर शुभारंभ किया।

राज्य के मुखिया डॉ मोहन यादव ने कहा कि यात्रियों को अधिक सुविधा और ट्रेनों के विकल्प उपलब्ध कराने के लिए उद्देश्य से रेल मंत्रालय निरंतर कार्यरत है और मध्यप्रदेश सरकार राज्य में बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है।

Created On :   14 April 2025 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story