दिल्ली एग्जिट पोल: राजधानी में मुस्लिम वोटर्स का रुझान किसकी ओर? एक्सिस माई इंडिया के सर्वे ने बताया ओखला-मुस्तफबाद सीटों पर कौन मारेगा बाजी

राजधानी में मुस्लिम वोटर्स का रुझान किसकी ओर? एक्सिस माई इंडिया के सर्वे ने बताया ओखला-मुस्तफबाद सीटों पर कौन मारेगा बाजी
  • दिल्ली में 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव
  • नतीजों से पहले एक्सिस माई इंडिया ने जारी किए एग्जिट पोल्स
  • दिल्ली के मुस्लिम वोटर्स का बताया हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में एग्जिट पोल्स के आंकड़ों ने सबको चौंका कर रख दिया है। राज्य में करीब 27 सालों के बाद भाजपा की वापसी की उम्मीद जागी है। एग्जिट पोल्स के अधिकांश नतीजे भाजपा सरकार बनने का दावा ठोक रहे हैं। तमाम सर्वे के आंकड़ों को देखते हुए दिल्ली में मुस्लिम वोटर्स की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है। इसके बाद गुरुवार को मुस्लिम वोटर्स के संबंध में एक्सिस माई इंडिया ने ताजा सर्वे जारी किया है। इस सर्वे में एक्सिस माई इंडिया ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

एक्सिस माई इंडिया ने बताया मुस्लिम वोटर्स का हाल

दरअसल, एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान एक्सिस माई इंडिया के चीफ प्रदीप गुप्ता ने दिल्ली में मुस्लिम वोटर्स को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में मुस्लिम वोटर्स का रुझान आम आदमी पार्टी की तरफ रहा है। हाालंकि, कुछ सीटें ऐसी है जहां पर बंटवारा देखने को मिला है। दिल्ली की कुछ सीटों पर कांग्रेस को अच्छा वोट मिला है। प्रदीप गुप्ता ने बताया कि ओखला सीट पर मुकाबला दिलचस्प है। इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और कांग्रेस के कैंडिडेट्स ने आप उम्मीदवार का वोट काटा है। इसके अलावा मुस्तफाबाद में मुस्लिम वोट का बंटवारा काटने की स्थिति देखने को मिली है। इस सीट पर एआईएमआईएम और कांग्रेस उम्मीदवारों को वोट मिला है। बीते विधानसभा चुनाव में आप को 78 प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स ने वोट दिया था।

एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में मुस्लिम वोटर्स ने 74 प्रतिशत वोट आम आदमी पार्टी को दिए हैं। इसके अलावा भाजपा को केवल 5 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं। कांग्रेस ने 15 मुस्लिम वोट प्राप्त किए हैं। जबकि, 6 प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स ने अन्य उम्मीदवार को वोट दिया था।

यह भी पढ़े -मंत्री धनंजय मुंडे को फैमिली कोर्ट से बड़ा झटका, 2 लाख अंतरिम भरण-पोषण देने का आदेश

ओखला विधानसभा सीट

बता दें, ओखला विधानसभा सीट पर आप ने दोबारा से अमानतुल्लाह खान पर भरोसा जताया था। इसके अलावा भाजपा ने मनीष चौधरी को मौका दिया था। जबकि, कांग्रेस ने यहां से अरिबा खान को टिकट सौंपा था।

मुस्तफाबाद विधानसभा सीट

दिल्ली की ओर मुस्लिम बहुल सीट मुस्तफाबाद से आप ने आदिल अहमद खान को टिकट सौंपा है। यहां से भाजपा ने मोहन सिंह बिष्ट को मौका दिया था। जबकि, एआईएमआईएम ने दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को मौका दिया था।

Created On :   6 Feb 2025 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story