रफ्तार का कहर: फुटपाथ पर खड़े 4 लोगों को टक्कर मारकर नाली में पलटी कार, महिला की मौत, 3 घायल,

फुटपाथ पर खड़े 4 लोगों को टक्कर मारकर नाली में पलटी कार, महिला की मौत, 3 घायल,
  • सतना के पतेरी चौराहे की घटना
  • अस्पताल में थमी महिला की सांसें
  • बर्थ-डे पार्टी में जा रहे थे आरोपी

डिजिटल डेस्क, सतना। तूफानी रफ्तार में सडक़ पर कार दौड़ाने का शौक एक परिवार के लिए जानलेवा साबित हो गया। शनिवार रात को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पतेरी चौराहे पर घटित हुए भीषण हादसे में जहां बुरी तरह जख्मी महिला की अस्पताल में सांसें थम गईं, तो वहीं उसके पति और बेटे समेत 3 घायलों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक मौके से भाग निकला, तो वहीं उसके दो साथी आक्रोशित भीड़ के हत्थे चढ़ गए, जिन्हें काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने अलग कर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि हल्की बाई चौधरी 38 वर्ष, निवासी मझगवां, थाना अमानगंज, जिला पन्ना, अपने पति प्रभुदयाल चौधरी 40 वर्ष, पुत्र दिलीप चौधरी 20 वर्ष और वृन्दावन चौधरी के साथ शनिवार सुबह बैंक के काम से विहान गोस्वामी की कार से सतना आई थी। यहां पर जरूरी कामकाज निपटाने के बाद चारों लोग पतेरी चौराहे में फुटपाथ पर खड़े होकर विहान के आने का इंतजार कर रहे थे, तकरीबन साढ़े 10 बजे जैसे ही साथी गाड़ी लेकर आया तो सभी लोग बैठने के लिए आगे बढ़े। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 9135 महिला और उसके परिजनों को चपेट में लेते हुए नाली में पलट गई।

अस्पताल में थमी महिला की सांसें

हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई, तो वहीं आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। काफी जद्दोजहद के बाद हल्की बाई को कार के नीचे से निकालकर घायल परिजनों के साथ विहान की कार और पुलिस वाहन से आनन-फानन जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उपचार शुरू होने के कुछ देर बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों में पति प्रभुदयाल, पुत्र दिलीप और परिजन वृन्दावन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

बर्थ-डे पार्टी में जा रहे थे आरोपी

इस दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने कार में सवार तीन लडक़ों को बाहर खीचकर पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच मुख्य आरोपी और चालक अंकित सिंह निवासी भाद चकमा देकर भाग निकला, मगर उसके दोनों साथी हिमांशु सिंह और आशीष सिंह भीड़ के हत्थे चढ़ गए। हादसे की खबर लगते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई और काफी जद्दोजहद के बाद दोनों आरोपियों को भीड़ से बचाकर थाने भेज दिया। वहीं फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पकड़े गए युवकों से पूछताछ में पता चला कि तीनों लोग सिटी पार्क में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। आरोपियों के नशे में होने की बात भी सामने आ रही है, जिसकी पुष्टि के लिए मेडिकल जांच कराई जाएगी। कार का रजिस्ट्रेशन भूपेन्द्र सिंह पुत्र दादूलाल सिंह के नाम पर है।

उधर हाईवे पर पलटी कार

राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर शनिवार दोपहर को कार क्रमांक एमपी 19 सीडी 0690 अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक महिला और एक पुरुष समेत दो बच्चे घायल हुए थे, जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि यह कार सतना से कटनी की तरफ जा रही थी।

Created On :   26 May 2024 9:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story